Jos Buttler Break Big Record: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 51वें मैच में आज गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को चुनौती दे रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में गुजरात की टीम ने 224/6 का स्कोर खड़ा किया है। इस टारगेट को खड़ा करने में जोस बटलर का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और इस नॉक की मदद से एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
जोस बटलर ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व व्हाइट बॉल कप्तान बटलर ने इस मुकाबले में 37 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान बटलर ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। बटलर अब आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 4000 रन बनाने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज था, जिन्होंने 4 हजार रन बनाने के लिए 2714 गेंदों खेली थीं। वहीं, बटलर ने ये कारनामा 2677 गेंदों खेलते हुए करके दिखाया है।
आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 4 रन के आंकड़े को पार करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बलबज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने इस उपलब्धि को 2653 गेंदों का सामना करने के बाद हासिल कर लिया था।
आईपीएल में सबसे गेंदों पर 4000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
2653 - क्रिस गेल
2658 - एबी डिविलियर्स
2677 - जोस बटलर
2714 - सूर्यकुमार यादव
2809 - डेविड वॉर्नर
बटलर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले 117 मुकाबले खेले हैं और 40.52 की औसत से 4052 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। बटलर ने ये रन 149 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। दाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल के मौजूदा सत्र में शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है। उन्होंने 10 मैचों में 470 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतकीय परियां शामिल हैं। GT के फैन चाहेंगे कि बटलर का फॉर्म ऐसे ही जारी रहे।