Memes on Ishan Kisha: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को हुए मैच में हैदराबाद को गुजरात टाइटंस के हाथों 38 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही हैदराबाद की प्लेऑफ तक पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो चुकी हैं। हैदराबाद की इस हार के बाद फैंस ईशान किशन को टारगेट कर रहे हैं।
दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी ईशान का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। टीम को जब उनसे रनों की दरकरार थी, तो वो उस उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। ईशान ने 17 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान उनके बल्ले से कोई भी बाउंड्री नहीं आई। इस तरह के लचर प्रदर्शन की वजह से ईशान फैंस के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।
ईशान किशन पर बने मीम्स पर एक नजर
(काव्या मारन ईशान किशन से:)
(पोस्ट मैच सीन, काव्या मारन और ईशान किशन:)
गौरतलब हो कि ईशान इस सीजन में अभी तक सिर्फ एक बार 50 रन के आंकड़े को पार कर पाए हैं। उन्होंने 10 पारियों में 24.50 की औसत से 190 रन बनाए। इस सीजन के अपने पहले मैच में शतकीय पारी खेलकर ईशान ने सभी को चौंका दिया था, लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला आग नहीं उगल पाया था।
इस मैच की बात करें, तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (74) और जोस बटलर की आतिशी पारियों की मदद से 224/4 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर खेलकर 186/6 स्कोर बना पाई और 38 रन से मैच हार गई। GT के इस जीत के नायक तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन देकर 2 दो विकेट हासिल किए। इस जीत की मदद से गुजरात की टाइम अब अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।