Shubman Gill donated medical equipment: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर और आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने एक फैसले से हर किसी का दिल जीत लिया। आप सोच रहे होंगे कि क्या उन्होंने मैच के लिए कोई रणनीति बनाई है, नहीं यह काम मैच से जुड़ा नहीं बल्कि देश सेवा से जुड़ा हुआ है। आपकों बता दें कि शुभमन गिल ने मोहाली के जिला अस्पताल को 35 लाख रुपए के मेडिकल उपकरण डोनेट किए हैं। मोहाली गांव से शुभमन गिल का खास नाता भी है। आपको विस्तार से बताते हैं पूरी खबर
शुभमन गिल ने मोहाली के जिला अस्पताल में डोनेट किए 35 लाख के मेडिकल उपकरण
शुभमन गिल ने हाल ही में मोहाली गांव के जिला अस्पताल में 35 लाख रुपए के मेडिकल उपकरण डोनेट किए हैं, इन उपकरणों में वेंटिलेटर, ओटी टेबल, सीरिंज पंप, आईसीयू बेड सीलिंग लाइट्स,और एक्स-रे सिस्टम शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने कहा कि क्रिकेटर शुभमन गिल की इस पहल से मरीजों को काफी मदद मिलेगी।
आपकों बता दें कि युवा क्रिकेटर पंजाब के जिला फाजिल्का के गांव जैमल सिंह वाला के रहने वाले हैं, उनके पैतृक गांव के पास ही मोहाली गांव हैं, उन्होंने क्रिकेट के बेसिक गुण मोहाली में ही सीखे हैं। क्रिकेट के साथ- साथ उनकी पढ़ाई भी मोहाली के एक निजी स्कूल में हुई है।
मोहाली में ही बना है शुभमन गिल का आलीशान बंगला
शुभमन गिल को बचपन से ही क्रिकेटर का काफी शौक था, जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट में ही अपना भविष्य बनाने की ठानी। शुभमन गिल के करियर में उनके पिता लखविंद्र सिंह का अहम योगदान है। शुभमन गिल अच्छे से खेल सकें इसकी वजह से वह गांव में खेतीबाड़ी छोड़कर, मोहाली में आकर शिफ्ट हो गए। शुभमन ने काफी समय तक स्कूल की क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग ली और उसके बाद उन्होंने गिल को पीसीए मोहाली की क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन दिलवा दिया था। आपकों बता दें कि शुभमन गिल ने कुछ महीने पहले ही मोहाली में अपना आलीशान बंगला बनवाया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। वहीं क्रिकेट में अपना नाम बनाने के बाद शुभमन गिल अपने माता- पिता के हर शौक को पूरा करने में लगे रहते हैं।