GT vs MI predicted dream 11 captains: आईपीएल 2025 में अहमदाबाद में होने वाला गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हो चुकी है। अहमदाबाद में वह गुजरात के खिलाफ मैच खेलने के लिए उपलब्ध हैं। पहले इसी फ्रेंचाइजी के कप्तान रह चुके हार्दिक के पास यहां की परिस्थितियों का अच्छा अनुभव होगा। सीजन के पहले मैच में हार मिलने के बाद हार्दिक की कोशिश होगी की वापसी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाएं। दूसरी ओर गुजरात भी सीजन की पहली जीत हासिल करने के लिए अपनी रणनीतियों को थोड़ा और मजबूत करके मैदान में उतरेगी। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें Dream11 का कप्तान बनाया जा सकता है।
#3 शुभमन गिल
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल सीजन के पहले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे लेकिन उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने केवल 14 गेंद में 33 रन बनाते हुए अपनी टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई थी। गिल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रीज पर टिकने के बाद लंबी पारियां खेल सकते हैं। गिल ने अपनी पावरहिटिंग पर भी काफी काम किया है और अब वह आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं। ऐसे में Dream11 में कप्तान के तौर पर वह एक अच्छे विकल्प बन सकते हैं।
#2 हार्दिक पांड्या
टीम में वापसी कर रहे मुंबई के कप्तान हार्दिक एक ऑलराउंडर हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। कप्तान बनने के बाद से हार्दिक ने खुद को बल्लेबाजी में प्रमोट भी किया है तो अब उनके पास अधिक गेंदों का सामना करने का मौका रहता है।
ऐसे में हार्दिक के बल्ले से रन भी निकल रहे हैं। गेंदबाजी में भी हार्दिक कुछ विकेट निकालने में सफल रहते हैं। कप्तानी के लिए हार्दिक सबसे अच्छे विकल्प बन सकते हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही पॉइंट्स दिलाएंगे।
#1 साई सुदर्शन
पंजाब किंग्स के खिलाफ साई सुदर्शन ने बड़ी धीमी शुरुआत की थी लेकिन बाद में उन्होंने जिस तरह से रिकवरी की वह काबिलेतारीफ रही। सुदर्शन ने 41 गेंद में 74 रनों की पारी खेली थी जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे थे। पारी की शुरुआत करने आए सुदर्शन काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्होंने गुजरात के लिए निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है। सुदर्शन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो शुरुआत में तो थोड़ा समय लेते हैं लेकिन एक बार क्रीज पर जम जाएं तब वह बड़ी आसानी से रन भी बनाते हैं।