Jos Buttler Reveals Secret Behind Ramp Shot: आईपीएल 2025 से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर का बल्लेबाजी फॉर्म काफी खराब था। बटलर भारत दौरे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए थे। इसके बाद, इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने पर उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी भी छोड़ दी। ऐसे में उनके सामने गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती थी और उन्होंने इसका बखूबी अभी तक सामना किया है। बटलर ने अपनी अभी तक की 3 पारियों में शानदार फॉर्म का नमूना पेश किया है और वह 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज के पास कई शानदार शॉट हैं लेकिन उनका रैंप शॉट काफी खास माना जाता है। अब बटलर ने अपने इस शॉट के पीछे का राज बताया है।
जोस बटलर ने रैंप शॉट को अपने तरकश में शामिल करने की बताई वजह
इंग्लिश खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने रैंप शॉट केवल यॉर्कर गेंद को खेलने के लिए नहीं अपनाया है, बल्कि इसके ऊपर उन्होंने काफी काम किया है ताकि वह किसी भी तरह की गेंद को खेल सकें। जोस बटलर ने रैंप शॉट की झलक हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिखाई थी। उन्होंने गुजरात टाइटंस की पारी के 18वें ओवर में जोश हेजलवुड जैसे माहिर गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स रैंप शॉट लगाकर छक्का जड़ा था। उनके इस शॉट की खूब वाहवाही हुई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान जोस बटलर ने अपने रैंप शॉट को लेकर बात की और इसका हॉकी से भी कनेक्शन बताया। उन्होंने कहा,
"मैंने थोड़ी हॉकी खेली है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक क्रिकेट शॉट है जो विकसित हुआ है। इसमें बस गेंद को मैदान पर एक बड़े गैप की ओर मोड़ने की कोशिश करना। अगर थर्ड मैन ऊपर है, तो आप उसे या विकेटकीपर के ऊपर से खेल सकते हैं। मैं हमेशा इस पर काम कर रहा था कि मैं उसे हर गेंद पर कैसे खेल सकता हूं जो एक गेंदबाज फेंक सकता है। इसलिए, मैं सिर्फ यॉर्कर पर निर्भर नहीं था। इसी वजह से मैं लेग साइड पर जाने की बजाय एक पैर पर खड़ा हो गया।"
बता दें कि आईपीएल 2025 में जोस बटलर अभी तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने नाम 3 पारियों में 83 की बेहतरीन औसत से 166 रन दर्ज हैं। उन्होंने नंबर 3 पर गुजरात टाइटंस के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इस पोजीशन पर बटलर को खिलाने को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी लेकिन अब उन्होंने इसे अपना लिया है।