Jos Butter Number 3 GT vs PBKS: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की शुरुआत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल 33 रन के निजी स्कोर पर पवेलिय लौट गए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए जोस बटलर आए। साई और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन टॉप ऑर्डर में बदलाव के कारण कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर तीनों संघर्ष करते दिखे।
एक तरफ जहां साई पावरप्ले में संघर्ष करते हुए नजर आए तो वहीं गिल को भी शुरुआत में ही मुश्किलों में खेलते हुए देखा गया। बाद में बटलर को भी शुरुआत में स्पिनरों का सामना करना पड़ा। ऐसे में गुजरात की टीम को बटलर को क्यों नंबर तीन पर बल्लेबाजी नहीं करानी चाहिए, इसके पीछे हम 3 कारण बताने जा रहे हैं।
3. ओपनर के रूप में बटलर के आंकड़े
ओपनर बल्लेबाज के रूप में जोस बटलर का आईपीएल में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 149.90 का स्ट्राइक रेट है जबकि स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 143.73 का है। वह दोनों तरह के गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। अगर गिल और बटलर पारी का आगाज करते हैं तो सामने वाली टीम पर दबाव बनेगा। साई की बात करें तो स्पिन के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार है। आईपीएल में उन्होंने 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और उनकी पारी में डॉट गेंदों का प्रतिशत सिर्फ 20 है। साई ने बीच के ओवर में कल भी युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल को जमकर धोया। लेकिन पावरप्ले में वह तेजी से रन नही बना पाए। ऐसे में बटलर एक बेहतर विकल्प ओपनिंग के लिए हैं।
2. लेफ्ट-राइट की जोड़ी के कारण मजबूती को कमजोरी बनाना
जोस बटलर ने ओपनर बल्लेबाज के रूप में अपनी खास छवि बनाई है, जो पावरप्ले में टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने में माहिर हैं। शुरुआत से ही बटलर तेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर प्रहार करते हैं और बाद में स्पिनरों की भी पिटाई करते हैं। गुजरात टाइटंस ने बांए और दाएं हाथ के बल्लेबाज को साथ खिलाने के चक्कर में बटलर को नंबर तीन पर भेजकर उनकी सबसे बड़ा काबिलियत को पीछे कर दिया। साई से पारी का आगाज करवाने के पीछे एक ही वजह लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन हो सकती है। ऐसे में बटलर को पारी की शुरुआत करने का मौका देकर उनसे उनका बेस्ट प्रदर्शन लिया जा सकता है।
1.ओपनर के रूप में बटलर को ज्यादा अनुभव
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कॉम्बिनेशन के हिसाब से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने की जरूरत है, जिससे मिडिल ऑर्डर पर कम दबाव पड़े। हर बल्लेबाज के लिए सही नंबर पर बल्लेबाजी करना जरूरी है, जिससे वह अपना बेस्ट दे सके। बटलर को ओपनर के रूप में खेलना चाहिए, जिससे वह पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरकर सामने वाली टीम को दबाव में ला सकें।
आईपीएल में ओपनर बल्लेबाज पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने की कोशिश करते हैं। बटलर नंबर 3 पर आने की बजाय ओपनर के रूप में ज्यादा सहज हो सकते हैं, जहां वह पारी को अपने अनुसार तेजी से आगे बढ़ाते हैं। उन्हें नए नंबर पर भेजने की जगह उनसे पारी का आगाज करवाना चाहिए।