RCB vs GT Match Report: आईपीएल 2025 में आखिरकार आरसीबी को पहली हार का सामना करना पड़ा है, जो उसे गुजरात टाइटंस के हाथों मिली। आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से शिकस्त दी। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 169/8 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में गुजरात ने इस टारगेट को 13 गेंदें शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
आरसीबी के बल्लेबाजों का दिखा फ्लॉप शो
मैच की शुरुआत में जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिस गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। मोहम्मद सिराज और अरशद खान ने शुरुआती ओवरों में ही आरसीबी को बड़े झटके दिए। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। वह सिर्फ 7 रन बना सके। इसके बाद देवदत्त पडीक्कल और रजत पाटीदार ने भी निराश किया और सस्ते में निपट गए।
4 विकेट गिरने के बाद, आरसीबी मुश्किल में फंसी नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। जितेश ने 33 रन बनाए। वहीं, लिविंगस्टोन ने 54 रन की अहम पारी खेली। अंतिम के ओवरों में टिम डेविड (32) ने कुछ दर्शनीय शॉट्स खेले और टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया। GT की तरफ से सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
जोस बटलर ने खेली मैच विनिंग पारी
टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात के बल्लेबाजों की ओर से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। साई सुदर्शन और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 32 रन की पार्टनरशिप हुई। गिल 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद सुदर्शन और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। सुदर्शन सिर्फ 1 रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए। बटलर आखिर तक नाबाद रहे और 39 गेंदों पर 73 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। शरफेन रदरफोर्ड (30*) बखूबी ढंग से उनका साथ निभाया। इन पारियों की मदद से GT ने इस टारगेट को 17वें ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।