Create
  • Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2025
  • RCB vs GT Highlights IPL 2025: गुजरात टाइटंस की आरसीबी पर धमाकेदार जीत, 8 विकेट से मात देकर हासिल की दूसरी जीत, विराट की टीम की पहली हार

RCB vs GT Highlights IPL 2025: गुजरात टाइटंस की आरसीबी पर धमाकेदार जीत, 8 विकेट से मात देकर हासिल की दूसरी जीत, विराट की टीम की पहली हार

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedApr 02, 2025 23:23 IST

RCB vs GT : IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का पूरा अपडेट यहां फॉलो करें।

topic-thumbnail

23:23 (IST)2 APR 2025

स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी लाइव ब्लॉग पर फिलहाल इतना ही। आईपीएल के 18वें एडिशन में मैचों का सिलसिला जारी है। हम एक बार फिर से आपके साथ शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में जुड़ेगे। तो पल-पल की अपडेट लेने के लिए हमारे साथ बने रहिए। धन्यवाद 

23:21 (IST)2 APR 2025

मोहम्मद सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच

गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस मैच में आरसीबी के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट झटके। और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। 

22:58 (IST)2 APR 2025

जोस बटलर ने दिखाए तेवर

गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने इस मैच में कमाल की पारी खेली। उन्होंने 39 गेंद में 5 चौके 6 छक्कों से 73 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं शेरफन रदरफोर्ड 18 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। 

22:56 (IST)2 APR 2025

गुजरात टाइटंस की धमाकेदार जीत

आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को उनके ही घर में 8 विकेट से हराया। इस मैच में जीत के लिए 170 रन की जरूरत थी। जिसे उन्होंने 17.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर बना लिए। 

22:54 (IST)2 APR 2025

जीत के करीब गुजरात टाइटंस

आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 170 रन के टारगेट का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस जीत के करीब पहुंच गई है। वो अब जीत से सिर्फ 7 रन दूर है। 

22:42 (IST)2 APR 2025

जोस बटलर ने 31 गेंद में पूरी की फिफ्टी

गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने सिर्फ 31 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। बटलर ने लिविंगस्टोन के ओवर में एक चौका और 1 छक्का लगाया। गुजरात ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 134 रन बनाए। 

22:32 (IST)2 APR 2025

गुजरात टाइटंस को लगा दूसरा झटका, साई सुदर्शन हुए आउट

गुजरात टाइटंस के लिए शानदार बल्लेबाजी करते दिख रहे ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन जोश हेजलवुड का शिकार बने। उन्हें जितेश शर्मा ने कैच किया। गुजरात को 107 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। साई सुदर्शन ने 34 गेंद में 49 रन बनाए। 

22:27 (IST)2 APR 2025

गुजरात टाइटंस की पारी के 100 रन पूरे

गुजरात टाइटंस की टीम आरसीबी पर जीत की तरफ बढ़ रही है। जहां उन्होंने पारी के 12वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। साई सुदर्शन और जोस बटलर दोनों ही जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं। क्रुणाल पांड्या के ओवर में 2 चौके और 1 छक्के से 17 रन बटोरे 

22:19 (IST)2 APR 2025

गुजरात टाइटंस- 10 ओवर में 82/1

गुजरात टाइटंस की पारी जोस बटलर और साई सुदर्शन ने संभाल ली है। शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट 32 रन के स्कोर पर गिरने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने 10 ओवर में स्कोर को 1 विकेट पर 82 रन तक पहुंचा दिया है। दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

22:13 (IST)2 APR 2025

जोस बटलर ने दिखाया जोश

गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस पारी की शुरुआत में थोड़ा सा परेशान दिखे। लेकिन पारी के 9वें ओवर में उन्होंने जोश दिखाते हुए रसिख सलाम को टारगेट किया और 2 छक्के, 1 चौका लगाया। गुजरात टाइटंस ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 75 रन बनाए। 

22:03 (IST)2 APR 2025

गुजरात टाइटंस के 50 रन पूरे

गुजरात टाइटंस ने इस मैच में पारी के 7वें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। टीम के लिए साई सुदर्शन और जोस बटलर की जोड़ी मैदान में मौजूद है। स्कोर 7 ओवर में 52 रन पर 1 विकेट

21:59 (IST)2 APR 2025

पावरप्ले में गुजरात टाइटंस का स्कोर- 42/1

गुजरात टाइटंस की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है। टीम ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल का विकेट खो दिया है। तो वहीं साई सुदर्शन और जोस बटलर क्रीज पर मौजूद हैं। 

21:52 (IST)2 APR 2025

शुभमन गिल बने भुवी का शिकार

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल इस मैच में फ्लॉप रहे। उन्हें आरसीबी के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराकर बड़ा झटका दिया। गुजरात टाइटंस ने 32 रन के स्कोर पर पहला विकेट खोया। गिल ने 14 गेंद में 14 रन बनाए। 

21:49 (IST)2 APR 2025

रसिख सलाम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल की जगह तेज गेंदबाज रसिख सलाम को मैदान में उतारा। वो इस मैच में अब गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। 

21:48 (IST)2 APR 2025

गुजरात टाइटंस ने 4 ओवर में बनाए 26 रन

गुजरात टाइटंस की टीम के लिए इस मैच में सधी हुई शुरुआत हुई है। जहां ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने 4 ओवर में टीम के स्कोर को बिना किसी नुकसान के 26 रन तक पहुंचा दिया है। 

21:40 (IST)2 APR 2025

गुजरात टाइटंस की सधी हुई शुरुआत

गुजरात टाइटंस ने 170 रन के टारगेट के जवाब में पहले 2 ओवर में सधी हुई शुरुआत की है। टीम ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद 

21:33 (IST)2 APR 2025

गुजरात की पारी की शुरुआत

आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जा रहा है। जहां आरसीबी के द्वारा रखे गए 170 रन के टारगेट के जवाब में गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत हो गई है। टीम के लिए साई सुदर्शन और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे। 

21:15 (IST)2 APR 2025

आरसीबी ने खड़ा किया 169 रन का स्कोर

आईपीएल के 14वें मैच में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया। आखिर में टिम डेविड ने टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया है। गुजरात टाइटंस को 170 रन का लक्ष्य मिला है। गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने 3 और साई किशोर ने 2 विकेट झटके। 

21:06 (IST)2 APR 2025

खतरनाक दिख रहे लिविंगस्टोन को सिराज ने किया आउट

आरसीबी की पारी को सम्मानजनक स्कोर की तरफ ले जा रहे लियाम लिविंगस्टोन को मोहम्मद सिराज ने आउट कर दिया। सिराज को इस मैच में तीसरी सफलता मिली। आरसीबी ने 150 रन के स्कोर पर 7वां विकेट खोया। लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में 54 रन बनाए। 

21:03 (IST)2 APR 2025

राशिद खान की जबरदस्त धुलाई

गुजरात टाइटंस के फिरकी गेंदबाज राशिद खान इस सीजन पूरी तरह से बेरंग दिख रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में भी उनकी जबरदस्त धुलाई हुई और उनके स्पेल के चौथे ओवर में 3 छक्के लगे। राशिद ने 4 ओवर में 54 रन खर्च किए। 

21:00 (IST)2 APR 2025

आरसीबी 17 ओवर 126 रन पर 6 विकेट

आरसीबी की पारी के 17 ओवर पूरे हुए। टीम ने 6 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। क्रीज पर लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड मौजूद हैं। 

20:47 (IST)2 APR 2025

साई किशोर का ने क्रुणाल पर भी लगाई लगाम

गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज साई किशोर कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। जितेश शर्मा को आउट करन के बाद अब उन्होंने क्रुणाल पांड्या को भी चलता किया है। आरसीबी को 104 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा। क्रुणाल पांड्या सिर्फ 5 रन बना सके। 

20:45 (IST)2 APR 2025

20:44 (IST)2 APR 2025

आरसीबी के 14 ओवर में पूरे हुए 100 रन

आरसीबी ने अपनी लड़खड़ाती पारी के बीच 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं। लिविंगस्टोन का साथ देने के लिए क्रुणाल पांड्या क्रीज पर मौजूद 

20:42 (IST)2 APR 2025

टी20 में जितेश शर्मा बनाम साई किशोर

रन: 12
गेंद: 11
आउट: 3
स्ट्राइक रेट: 109.09

20:39 (IST)2 APR 2025

साई किशोर ने तोड़ी लिविंगस्टोन-जितेश की जोड़ी

आरसीबी के लिए लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा की अर्धशतकीय साझेदारी को साई किशोर ने तोड़ा। उन्होंन पारी के 13वें ओवर में जितेश शर्मा को राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट कराया। जितेश शर्मा ने 21 गेंद में 33 रन की पारी खेली। आरसीबी को 94 रन पर लगे 5 झटके। 

20:36 (IST)2 APR 2025

लिविंगस्टोन-जितेश की 50 रन की साझेदारी

आरसीबी की टीम 42 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। जिसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने पारी को संभाल लिया है और पांचवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी की। 

20:35 (IST)2 APR 2025

राशिद की गेंद पर लिविंगस्टोन का छक्का

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने राशिद खान के पहले ही ओवर में डिप स्क्वायर लेग की तरफ जबरदस्त छक्का लगाया। आरसीबी का स्कोर 12 ओवर के बाद 4 विकेट पर 91 रन हुआ। जितेश-लिविंगस्टोन के बीच 49 रन की साझेदारी 

20:26 (IST)2 APR 2025

आरसीबी 10 ओवर के बाद 73 पर 4

आरसीबी के लिए खराब शुरुआत के बाद लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने कुछ हद तक पारी को संभाल लिया है। जहां टीम ने 10 ओवर में 73 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 31 रन की साझेदारी। 

20:20 (IST)2 APR 2025

जितेश शर्मा ने की ईशांत शर्मा की धुलाई

आईपीएल के 18वें सीजन में बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की पारी के 9वें ओवर में 17 रन बने। जिसमें ईशांत शर्मा को जितेश शर्मा ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। आरसीबी का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट पर 66 रन 

20:16 (IST)2 APR 2025

आरसीबी ने 9वें ओवर में पूरे किए 50 रन

बेंगलुरू के चिन्नस्वामी स्टेडियम में आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मैच में होम टीम आरसीबी ने 9वें ओवर में अपनी पारी के 50 रन पूरे किए। जिसमें 4 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। 

20:15 (IST)2 APR 2025

आरसीबी का स्कोर 8 ओवर 49/4

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बल्लेबाजी इस सीजन में पहली बार लड़खड़ा गई है। जहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 8 ओवर में सिर्फ 49 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं। 

20:08 (IST)2 APR 2025

ईशांत शर्मा ने कप्तान पाटीदार को लौटाया पवेलियन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम मुश्किल में आ गई है। शुरुआती 5 ओवर में ही 3 विकेट गंवानें के बाद अब कप्तान रजत पाटीदार को भी खो दिया है। ईशांत शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में रजत पाटीदार को पगबाधा आउट किया। कप्तान ने 12 रन बनाए। आरसीबी ने 42 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया। 

20:02 (IST)2 APR 2025

19:59 (IST)2 APR 2025

सिराज ने फिल साल्ट का भी किया काम तमाम

आईपीएल 2025 की टेबल टॉपर टीम का गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुरा हाल दिख रहा है। जहां आरसीबी को तीसरा झटका लगा है। फॉर्म में चल रहे फिल साल्ट को मोहम्मद सिराज ने चलता कर टीम को 35 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दिया। फिल साल्ट 13 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। आरसीबी की टीम अब मुसीबत में आ गई है। 5 ओवर में टीम को 35 रन के स्कोर पर 3 झटके लगे। 

19:47 (IST)2 APR 2025

आरसीबी का स्कोर 3 ओवर 15/2

आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी की खराब शुरुआत हुई है। टीम ने 3 ओवर में ही सिर्फ 15 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिया है। विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल पवेलियन लौट गए हैं। 

19:43 (IST)2 APR 2025

सिराज ने पडीक्कल को निपटाया

आईपीएल 2025 के 14वें मैच में आरसीबी पहली बार अपने घर में खेलने उतरी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आरसीबी की काफी खराब शुरुआत हुई है। विराट कोहली के बाद देवदत्त पडीक्कल भी पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें सिराज ने बोल्ड कर दिया। बेंगलुरू को 13 रन के स्कोर पर लगा दूसरा झटका। पडीक्कल ने 4 रन बनाए। 

19:39 (IST)2 APR 2025

विराट कोहली चिन्नास्वामी में हुए फ्लॉप

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में कमाल नहीं दिखा सके। वो दूसरे हीा ओवर में गुजरात के नए गेंदबाज अरशद खान की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा को कैच दे बैठे। कोहली 6 गेंद में सिर्फ 7 रन बना सके। आरसीबी को 8 के स्कोर पर पहला झटका। 

19:34 (IST)2 APR 2025

सिराज की पहली ही गेंद पर विराट का चौका

आईपीएल के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में फैंस की नजरें विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के मुकाबले पर टिकी हैं। कोहली ने सिराज की पहली ही गेंद को बाउन्ड्री लाइन से बाहर भेज दिया है। 

19:32 (IST)2 APR 2025

आरसीबी की पारी का आगाज

आईपीएल 2025 के 14वें मैच में टॉस हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पारी की शुरुआत हुई। टीम के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट ओपनिंग करने पहुंचे। 

19:16 (IST)2 APR 2025

जानें टॉस के बाद दोनों कप्तान ने क्या कहा

रजत पाटीदार (RCB): पहले गेंदबाजी करना भी अच्छा होता क्योंकि यह नया सरफेस है। यह काफी कठिन है और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा। जिस तरह से खिलाड़ी खेल रहे हैं, उससे कप्तान के तौर पर काफी आत्मविश्वास मिलता है। हमें यह क्राउड बहुत पसंद है। जिस तरह से वे हमें प्यार करते हैं और हमें हमेशा जो समर्थन मिला है, वह अविश्वसनीय है। 

शुभमन गिल (GT): हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। हमने देखा है कि परिस्थितियाँ ज्यादा नहीं बदलती हैं। हम अपनी अनफोर्स्ड गलतियों को कम करने के बारे में सोच रहे हैं। हम उन एरिया को ठीक करने की कोशिश करेंगे जहाँ इसकी जरूरत है। कगिसो पर्सनल रिजन से बाहर हो गए हैं, इसलिए हमने अरशद खान को वापस बुलाया है।

19:12 (IST)2 APR 2025

19:11 (IST)2 APR 2025

दोनों टीमों के सब्स्टिट्यूट इम्पैक्ट्स

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट  सब्स्टिट्यूट: शेरफन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

19:07 (IST)2 APR 2025

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा

19:02 (IST)2 APR 2025

गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, करेगी पहले फील्डिंग

आईपीएल के 18वें सीजन में पहली बार बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। 

chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications