Ishant Sharma repeat 17 year old feat against RCB: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर गुजरात टाइटंस से हो रही है। इस मैच में टॉस हारकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन उसके ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और बेंगलुरु के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। वहीं गुजरात के लिए मौजूदा सीजन में दूसरा मैच खेल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आरसीबी की पारी के दौरान कुछ ऐसा कर दिया, जिससे फैंस के मन में आईपीएल 2008 की यादें ताजा हो गईं।
इशांत ने अपने पहले ही ओवर में रजत पाटीदार को किया चलता
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी में पावरप्ले खत्म हुआ, तुरंत गेंद अनुभवी इशांत शर्मा को थमा दी। इशांत के ओवर की पहली ही गेंद पर बेंगलुरु टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने जबरदस्त चौका जड़ा लेकिन फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने पाटीदार को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी। इशांत की फुल लेंथ गेंद पर पाटीदार अक्रॉस जाकर शॉट खेलने चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके पीछे वाले पैर पर लगी और फिर वह एलबीडबल्यू आउट हो गए। इस तरह उन्हें 12 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन जाना पड़ा।
इशांत शर्मा ने 2008 में भी RCB के कप्तान को पहले ही ओवर में किया था चलता
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब इशांत शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान को अपने पहले ही ओवर में चलता किया हो। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2008 यानी लीग के उद्धघाटन सीजन के पहले ही मैच में आरसीबी के तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ को अपना शिकार बनाया था। द्रविड़ को 2 के निजी स्कोर पर इशांत ने बोल्ड किया था और उनकी पारी पर विराम लगाया। वहीं अब उन्होंने कुछ ऐसा ही कारनामा आईपीएल 2025 में कर दिया है। यहां भी उन्होंने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को दूसरे ही ओवर में चलता कर 17 साल पुराने कारनामे को दोहरा दिया है। इशांत के इस कारनामे की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है।