Rajat Patidar Creates History : आईपीएल 2025 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को 50 रन से बुरी तरह हरा दिया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ। सीएसके की टीम ना तो बॉलिंग में और ना ही बैटिंग में आरसीबी का मुकाबला कर पाई और इसी वजह से उन्हें करारी हार मिली। वहीं इस जबरदस्त जीत के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड आज तक विराट कोहली भी नहीं बना पाए थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 146 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए सभी गेंदबाजों ने काफी जबरदस्त काम किया और इसी वजह से टीम को इतनी शानदार जीत मिली।
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने खत्म किया 17 साल का इंतजार
आरसीबी को 17 साल के बाद चेपॉक के स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ जीत मिली है। इससे पहले 2008 के पहले सीजन में आरसीबी ने चेन्नई को उनके मैदान में हराया था। उस वक्त राहुल द्रविड़ आरसीबी के कप्तान थे। अब 17 साल बाद रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने चेन्नई को उनके ही घर में हराने का कारनामा किया। इस तरह रजत पाटीदार सीएसके को उनके होम ग्राउंड में हराने वाले आरसीबी के मात्र दूसरे कप्तान बन गए हैं।
आरसीबी के लिए इन 17 सालों के दौरान कई दिग्गजों ने कप्तानी की लेकिन कभी भी चेन्नई को उनके घर में जाकर हरा नहीं पाए थे। विराट कोहली कई सालों तक टीम के कप्तान रहे लेकिन कभी भी वो यह कारनामा नहीं कर पाए थे। वहीं फाफ डू प्लेसी भी अपनी कप्तानी में आरसीबी को सीएसके के खिलाफ उनके होम ग्राउंड में जीत नहीं दिला पाए थे। लेकिन अब रजत पाटीदार की अगुवाई में टीम ने इतिहास रच दिया है।
रजत पाटीदार के लिए यह मुकाबला एक बल्लेबाज के तौर पर भी काफी अच्छा रहा। उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। पाटीदार ने मात्र 32 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 51 रन बनाए।