RCB vs GT: आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टक्कर हो रही है। आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले में एक स्टार प्लेयर गुजरात की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है। हम जिस प्लेयर की बात कर रहे हैं, वो कागिसो रबाडा हैं, जिनके मैच ना खेलने की एक बड़ी वजह सामने आई है।
कागिसो रबाडा GT की प्लेइंग 11 से हुए बाहर
दरअसल, टॉस जीतने के बाद जब कप्तान गिल से GT की प्लेइंग 11 के बारे में बताने को कहा गया, तो उन्होंने बताया कि टीम में एक बदलाव हुआ है। उन्होंने बताया कि कागिसो रबाडा निजी कारणों के चलते आज का मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह अरशद खान को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा पिछले दो मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। वह सिर्फ दो विकेट ले सके और इस दौरान 83 रन खर्च किए थे।
वहीं, अगर गुजरात टाइटंस बात करें तो टीम ने अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ की थी, जिसमें उसे 11 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद टीम ने शानदार तरीके से वापसी की और अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को 36 रनों से पटखनी देकर अपना जीता का खाता खोला था। अब शुभमन गिल एंड कंपनी की कोशिश आरसीबी के अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी।
IPL 2025 के 14वें मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: शेरफन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर