RCB vs GT, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 14वां मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती है। अपने घर पर बेंगलुरु की टीम इस सीजन पहली बार खेलती नजर आएगी। उसका हालिया फॉर्म शानदार है और अपने पहले दोनों मैचों में जीत भी हासिल की है। ऐसे में गुजरात टाइटंस के सामने आरसीबी को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकने की चुनौती होगी। जीटी ने मौजूदा सीजन में दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार मिली है।
गुजरात टाइटंस को अगर जीत दर्ज करनी है तो उन्हें आरसीबी के कुछ खास खिलाड़ियों पर शिकंजा कसना होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही आरसीबी के 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो गुजरात की टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
3. जोश हेजलवुड
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को उनकी सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। कोई भी फॉर्मेट हो हेजलवुड अपनी कसी हुई गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने की क्षमता रखे हैं और आईपीएल में भी उन्हें काफी कामयाबी हासिल हुई है। चोट से उबरकर वापसी करने वाले हेजलवुड ने मौजूदा सीजन में 2 मैचों में 5 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 5.37 का है। ऐसे में गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर पर हेजलवुड कहर बरपा सकते हैं। इसी वजह से जीटी को इस गेंदबाज के खिलाफ सावधानी बरतनी होगी।
2. रजत पाटीदार
इस लिस्ट में दूसरा नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार का है। गुजरात टाइटंस की बड़ी ताकत राशिद खान और साई किशोर की स्पिन जोड़ी है, जो बीच के ओवरों में दबाव बनती है लेकिन पाटीदार को स्पिन के खिलाफ सबसे माहिर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। ऐसे में अगर उनका बल्ला चला तो फिर गुजरात टाइटंस की हालत खराब हो सकती है।
1. फिल साल्ट
आईपीएल 2025 से आरसीबी में शामिल होने वाले इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने अभी तक टीम के लिए तेजी से रन बनाने का काम बखूबी किया है। साल्ट ने केकेआर के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली थी, वहीं सीएसके के खिलाफ भी 16 गेंदों में 32 रन बनाए थे। ऐसे में वह एक बार फिर अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे। साल्ट अगर चले तो फिर जीटी की टीम दबाव में आ सकती है। ऐसे में उन्हें इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द आउट करने के बारे में सोचना होगा।