RCB vs GT Dream11 Captaincy Pick: IPL 2025 में बुधवार, 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टक्कर होनी है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। दोनों ही टीमें सीजन में पहली बार एक-दूसरे से टक्कर लेती नजर आएंगी। बेंगलुरु की टीम ने सीजन की बेहतरीन शुरुआत की और उसने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं गुजरात की टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन फिर उसने अपने दूसरे मैच में जीत का स्वाद चखा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस में जबरदस्त खिलाड़ियों की भरमार है। दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं और ऐसे में फैंस को कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, इनमें से ड्रीम11 टीम में कप्तानी का दावेदार कौन हो सकता है, इसको लेकर जरूर कन्फ्यूजन की स्थिति बन सकती है। इसी वजह से हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।
3. शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल एक जबरदस्त बल्लेबाज माने जाते हैं। मौजूदा सीजन में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह अपने स्कोर को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए। हालांकि, बेंगलुरु में बल्लेबाजों की मददगार पिच का फायदा उठाकर गिल रनों की बारिश कर सकते हैं। यह बल्लेबाज एक बार सेट हो जाता है तो फिर बड़ी पारी खेलने में सफल रहता है। इसी वजह से गिल ड्रीम11 टीम में कप्तानी के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकते हैं।
2. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी ड्रीम11 टीम में कप्तानी के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। कोहली का रिकॉर्ड आरसीबी के होम ग्राउंड में काफी शानदार है। पिछले मैच में विराट के बल्ले से रन नहीं आए थे लेकिन सीजन के पहले मैच में उन्होंने कमाल की पारी खेली थी। विराट पावरप्ले में तेजी से रन बनाने में सफल रहे तो वह काफी सारे पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं।
1. साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में कमाल की फॉर्म दिखाई है। उन्होंने अब तक दो मैचों में क्रमशः 74 और 63 का स्कोर बनाया है। सुदर्शन कमाल की फॉर्म में हैं और वह टिकने के बाद बड़ी पारी खेल रहे हैं। ऐसे में वह ड्रीम11 टीम में कप्तानी के एक बेहरीन ऑप्शन साबित हो सके हैं।