RCB vs GT: घरेलू मैदान पर जीत हासिल करने उतरेगी बेंगलुरू, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग 11

Neeraj
RCB vs GT संभावित प्लेइंग 11 (photo credit- X/@RCBTweets)
RCB vs GT संभावित प्लेइंग 11 (photo credit- X/@RCBTweets)

RCB vs GT predicted playing 11: IPL 2025 में लगातार दो मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब अपने घर पर पहुंच चुकी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रात को उनका मुकाबला गुजरात टाइटंस से होने वाला है। बेंगलुरु की टीम कोशिश करेगी कि अपने घर में जीत के साथ शुरुआत करे और उनकी निगाहें इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने पर हैं। दूसरी ओर गुजरात की टीम भी पिछले मैच में मिली जीत से सबक लेते हुए जीत की लय को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी। चिन्नास्वामी का पिच गेंदबाजों की कब्रगाह मानी जाती रही है क्योंकि यहां रन बनाना बड़ा ही आसान होता है। आज रात भी बड़ा स्कोर बनता देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

Ad
Ad

RCB vs GT प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : पिछले मैच में बेंगलुरु ने एक बदलाव करते हुए भुवनेश्वर कुमार को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। घरेलू मैदान पर होने जा रहे इस मैच में RCB की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। बैटर से लेकर बोलर तक फिलहाल तो सभी ने काफी अच्छा काम किया है। ऐसे में वे अपने इस विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।

संभावित 12: फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

गुजरात टाइटंस : पहले दो मैच लगातार घरेलू मैदान पर खेलने वाली गुजरात पहला अवे मैच खेलने के लिए तैयार है। उन्हें अब तक एक मैच में जीत और एक में हार मिली है। हालांकि इसके बाद भी प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव करने के बारे में वे नहीं सोच रहे हैं। गुजरात ने इस सीजन तीन विदेशी प्लेइंग इलेवन में लेकर उतरने की रणनीति बनाई है। आवश्यकता पड़ने पर वे शर्फेन रदरफोर्ड को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ला रहे हैं।

संभावित 12: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications