Virat Kohli Celebration Shubman Gill Wicket: विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैदान के अंदर-बाहर हमेशा एक्टिव रहते हैं और सेलिब्रेशन मनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। उनके सेलिब्रेशन को देखने के बाद पूरी टीम में जोश भर जाता है। ऐसा ही वाकया IPL 2025 के 14वें मुकाबले में देखने को मिला, जो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद कोहली ने जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेशन मनाया। उनके सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
शुभमन गिल के विकेट पर विराट कोहली का अग्रेसिव सेलिब्रेशन
गिल का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने पांचवें ओवर में चटकाया। इस ओवर की चौथी गेंद पर गिल के बल्ले से एक जोरदार छक्का लगाया था और उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी यही कोशिश की, लेकिन इस बार वो चूक गए। गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर डीप बैकवर्ड पॉइंट की तरफ हवा में गई, जहां लियाम लिविंगस्टोन तैनात थे और उन्होंने डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा।
जैसे ही लिविंगस्टोन ने कैच पकड़ा, कोहली उत्साहित हो गए और वो अग्रेसिव होकर चिल्लाते। जैसे वह हमेशा विकेट गिरने का जश्न मनाते हैं। गिल 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए।
आप भी देखें ये तस्वीरें:
विराट कोहली का बल्ले से नहीं निकले रन
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जिताऊ पारी खेलने वाले विराट कोहली इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे। किंग कोहली 6 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बना सके। अरशद खान ने उन्हें अपना शिकार बनाया। उनके आउट होने के बाद पूरी टीम पर दबाव साफ दिखाई दिया।
हालांकि, आरसीबी लियाम लिविंगस्टोन की 54 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 169 रन बनाने में कामयाब रही। आरसीबी को सबसे ज्यादा नुकसान टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने पहुंचाया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। गुजरात को इस मैच को जीतने के लिए 170 रन बनाने हैं।