विराट कोहली vs शुभमन गिल: IPL में 105 मैचों के बाद किसका पलड़ा रहा है भारी?

आईपीएल में विराट कोहली या शुभमन गिल के आंकड़े (Image Credits: IPLt20)
विराट कोहली और शुभमन गिल (Image Credits: IPLt20)

Virat Kohli vs Shubman Gill IPL: 2008 में आईपीएल की शुरुआत से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं। कोहली कोहली ने आईपीएल में भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक और रन हैं, लेकिन कोहली एक बार भी आईपीएल की विजेता टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। आरसीबी 17 सीजन बाद भी अपनी पहली खिताबी जीत का इंतजार कर रही है। दूसरी तरफ शुभमन गिल ने भी अपने करियर के शुरुआती दौर में ही बल्ले से बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए हैं। गिल की तुलना अक्सर विराट से की जाती है।

Ad

आइए देखते हैं कि शुभमन गिल और विराट कोहली में से आईपीएल के मुकाबलों में किसने बल्ले से ज्यादा दमखम दिखाया है।

शुभमन गिल के आईपीएल आंकड़े

गिल ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था और 2022 में गुजरात टाइंटस का हिस्सा बने। गिल ने अब तक आईपीएल में कुल 105 मैचों की 102 पारियों में 136 से ऊपर के स्ट्राइक रेट और 37.78 की औसत से 3287 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन रहा है। गिल ने आईपीएल की दो टीमों केकेआर और जीटी के लिए खेलते हुए 4 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। गिल के लिए 2023 का आईपीएल सर्वश्रेष्ठ रहा, जब एक सीजन में उनके बल्ले से 890 रन आए।

Ad

विराट कोहली के 105 मैचों के आईपीएल आंकड़े

विराट कोहली का आईपीएल करियर भी बहुत विशाल रहा है। उन्होंने आईपीएल में कुल 254 मुकाबले खेले हैं। अगर हम 105 मैचों के हिसाब से गिल से तुलना करें तो आईपीएल की 97 पारियों में कोहली के बल्ले से कुल 2521 रन आए हैं। कोहली के करियर के पहले 105 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 123.27 और औसत 30.37 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक जड़े हैं। 105 मैचों में कोहली के बल्ले से कोई शतक नहीं आया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन का रहा है।

निष्कर्ष: इन आंकड़ों के हिसाब से जवाब एकदम साफ है कि शुभमन गिल के आंकड़े विराट कोहली से कई ज्यादा बेहतर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications