RCB in IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला पिछले सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सबसे फेमस टीम रॉयल चैंलेंजर्स बेंग्लुरु (RCB) के बीच होगा। 17 सीजन के बाद भी आरसीबी अपने पहले खिताब की तलाश में है।
अगर आरसीबी के स्क्वॉड की बात करें तो टीम में विराट कोहली, जितेश शर्मा और लिआम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे तो वहीं, जोश हेजलवुड, यश दयाल और लुंगी एनगिडी जैसे खिलाड़ी टीम को गेंदबाजी से जीत दिलाएंगे। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन-से तीन खिलाड़ी हैं, जिनके फ्लॉप होने से आरसीबी एक बार फिर खिताब जीतने से चूक सकती है। आइए देखते हैं इन खिलाड़ियों के नाम और प्रदर्शन-
3.भुवनेश्वर कुमार
35 साल के गेंदबाज ने पिछले सीजन आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से लीग में हिस्सा लिया था। भुवी ने भारत के लिए 87 टी20 मैचों की 86 पारियों में 6.96 के इकॉनमी रेट और 23.10 की औसत से 90 विकेट अपने नाम किए हैं। गौरतलब हो कि भुवी 2014 से सनराइजर्स हैदराबद के साथ जुड़े हैं। पूर्व भारतीय गेंदबाज ने 2024 में एसआरएच के लिए 16 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही उन्होंने टीम के लिए 533 रन भी बनाए। भुवी ने 15 साल के आईपीएल करियर में 176 मैचों में अलग-अलग टीमों के लिए 181 विकेट चटके हैं। अब आरसीबी के लिए भुवी कितने कारगार साबित होते हैं ये देखना होगा।
2.फिल साल्ट
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज का इंटरनेशल टी20 करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 43 मैचों की 40 पारियों में 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 164.32 के शानदाक स्ट्राइक रेट से 1193 रन बनाए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से फिल साल्ट फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी साल्ट के बल्ले से सीरीज के पांचवे मैच वानखेड़े में सिर्फ एक अर्धशतक निकला। चैंपियंस ट्रॉफी में भी साल्ट फॉर्म में नहीं दिखे। ऐसे में अब आईपीएल में उनके बल्ले से रन नहीं निकले तो आरसीबी को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
1.रजत पाटीदार
आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी। भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार के हाथों में टीम की कमान होगी। हालांकि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली उनके मार्गदर्शन के लिए टीम में होंगे। पाटीदार ने भारत के लिए अब कोई टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने वह कई लीग टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं। पाटीदार ने आरसीबी की ओर से अपने करियर का 2021 में आगाज किया था। 3 सालों में उन्होंने 27 मैचों में 158.84 के स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाटीदार अपनी कप्तानी में टीम को पहला आईपीएल टाइटल जिताने में सफल होंगे या नहीं।