IPL 2025 के बीच शुभमन गिल और जोस बटलर पहुंचे हटकेश्वर मंदिर, सामने आई तस्वीरें 

शुभमन गिल पहुंचे मंदिर के दर्शन करने (photo credit: x.com/ImTanujSingh)
शुभमन गिल और जोस बटलर (Photo Credit: x.com/gujarat_titans)

Gujarat Titans Players seeks blessings Hatkeshwar Temple: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस अब और भी रोमांचक हो चली है। मुंबई इंडियंस ने लगातार चार जीत दर्ज करते हुए कई टीमों की टेंशन बढ़ा दी है। 9 मैच खेलने के बाद मुंबई के खाते में 5 जीत और 4 हार हैं। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में एमआई अभी पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है। वहीं

Ad

गुजरात टाइटंस टेबल में टॉप पर मौजूद और टीम के 12 अंक हो चुके हैं। अगले 6 मैचों में से अंतिम चार में जगह बनाने के लिए गिल की सेना को कम से कम 2 मैचों में जीत चाहिए। इसी बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, जोस बटलर और टीम के अन्य खिलाड़ी श्री हटकेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।

हटकेश्वर मंदिर में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने किए दर्शन

शुभमन गिल, जोस बटलर और गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों ने श्री हटकेश्वर मंदिर का दौरा किया।खिलाड़ियों के मंदिर के दर्शन करने की तस्वीरें गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने X पर शेयर की हैं।

Ad

हटकेश्वर मंदिर भारत के गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर शहर में स्थित है। मंदिर में बाबा हटकेश्वर नाथ विराजमान हैं और यह मंदिर अपने मनमोहक वातावरण के लिए जाना जाता है।

पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए शुभमन गिल ने कही यह बात

देश भर में पहलगाम हमले के बारे में बात हो रही है, वहीं इस मामले की कड़ी निदा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने कहा, “पहलगाम की घटना ने दिल दहला दिया है। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हमारे देश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।”

इस आतंकी हमले को लेकर गिल के गुरु माने जाने वाले युवराज सिंह ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हमला बेहद परेशान करने वाला है। पीड़ितों और उनके परिवारों की मजबूती के लिए प्रार्थना करता हूं। आइए हम मानवता के साथ एकजुट होकर खड़े हों।”

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications