Jasmin Walia reaction On Hardik Pandya Six : भारतीय क्रिकेट टीम का अजेय अभियान चैंपियंस ट्रॉफी में जारी है। भारतीय क्रिकेटर जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या के मैदान पर आते ही उनके नाम की गूंज खूब सुनाई पड़ी। हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमे तीन छक्के और एक चौका शामिल है। हार्दिक पांड्या ने 28 रन के साथ अपनी पारी को समाप्त किया। हार्दिक पांड्या के सिक्स जड़ते मशहूर सिंगर खुद को रोक ना पाई और फैंस के साथ वह भी खुशी में झूमती नजर आईं। सिंगर के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको दिखाते हैं कौन है वह मशहूर सिंगर
हार्दिक पांड्या के सिक्स पर खुशी से झूमीं जैसमिन वालिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जा रहा है। इस दौरान हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया टीम इंडिया को चीयर करने स्टेडियम पहुंची हैं। हार्दिका पांड्या के सिक्सर मारते ही जैसमिन वालिया ने खुशी से झूमते हुए तालियों के साथ इस सिक्सर को सेलिब्रेट किया। जैसमिन वालिया का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ब्रिटिश सिंगर हैं जैसमिन वालिया
जैसमीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं। वे म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों में छाई रहती है। 2014 में, जैस्मीन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, जहां उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे कलाकारों के साथ मिलकर म्यूजिक किया था। 2017 में "बॉम डिग्गी" में नजर आई थी। जिसमें उन्होंने जैक नाइट के साथ परफॉर्म किया था। इसके बाद उन्होंने 2018 में बॉलीवुड फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए "बॉम डिग्गी डिग्गी" को रीमेक किया था।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद हार्दिक पांड्या और जैसमिन वालिया की ग्रीस से सेम पूल के साथ कुछ तस्वीरें सामने आई थी। जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरे सुर्खियों में हैं, वही भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में जैसमिन वालिया हार्दिक पांड्या को चीयर करने पहुंची थीं।