Rajasthan Royals vs Gujarat Titans: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के बल्लेबाजों का दमखम देखने को मिला और शुभमन गिल की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए। अब राजस्थान को जीत के लिए 210 रन बनाने होंगे। अगर आरआर ऐसा नहीं कर पाती है तो फिर आईपीएल के इस सीजन में उसके अगले चरण में जाने की उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी।
शुभमन गिल-साई सुदर्शन ने गुजरात को दिलाई दमदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाने का काम किया। इन दोनों ने पावरप्ले में ज्यादा जोखिम लिए बिना ही 53 रन जड़ दिए। इसके बाद, दोनों शतकीय साझेदारी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन फिर 93 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा और सुदर्शन 30 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं कप्तान गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
शतक से चूके शुभमन गिल, फिर भी पूरा किया स्पेशल हंड्रेड
सुदर्शन के आउट होने के बाद, गिल डटे रहे और कुछ बड़े शॉट खेले। ऐसा लग रहा था कि आज उनके बल्ले से सीजन में पहली बार शतक देखने को मिलेगा लेकिन फिर वह आउट हो गए। उनके बल्ले से 50 गेंदों में 84 रनों की पारी आई, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। गिल भले ही शतक ना पूरा कर पाए हों लेकिन उन्होंने आईपीएल में बतौर ओपनर छक्कों का शतक जरूर पूरा किया।
जोट बटलर ने अपनी पुरानी टीम का हाल किया बेहाल
शुभमन गिल का विकेट 17वें ओवर में 167 के स्कोर पर गिरा लेकिन उनके साथ अर्धशतकीय भागीदारी निभाने वाले जोस बटलर जमे रहे। बटलर ने अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। बटलर अंत तक नाबाद रहे और 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर (13) और राहुल तेवतिया (9) तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हो गए। वहीं शाहरुख खान 5 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से महीश तीक्षणा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।