GT vs LSG Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इसी वजह से उनके लिए इस मैच के बहुत ज्यादा मायने नहीं हैं। हालांकि गुजरात टाइटंस जरूर चाहेगी कि इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में टॉप पर फिनिश करने की कोशिश की जाए।
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अभी तक बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। गुजरात ने अपने 12 में से 9 मैचों में जीत दर्ज की है और 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और दूसरे चरण में उन्हें कई हार का सामना करना पड़ा है। ऋषभ पंत की टीम 12 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। इस सीजन एक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम गुजरात टाइटंस को हरा चुकी है। ऐसे में गुजरात चाहेगी कि इस बार हिसाब चुकता किया जाए।
अगर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं दिखती है। गुजरात टाइटंस की टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखना चाहेगी। टॉप-2 में जगह सुनिश्चित हो जाने के बाद ही वो अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में जरूर बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दिग्वेश राठी पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है। इसी वजह से वो इस मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह पर शाहबाज अहमद को मौका मिल सकता है।
IPL 2025 में आज के मैच के लिए GT और LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
लखनऊ सुपर जायंट्स - मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई और विलियम ओ'राउरके।