GT vs MI Match Win Prediction : आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दो बेहतरीन टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें सीजन का अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने ही होम ग्राउंड में करारी शिकस्त मिली थी और मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करने पर रहेंगी।
गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में काफी ज्यादा रन खर्च कर दिए थे। उनकी तरफ से बल्लेबाजी तो अच्छी हुई थी लेकिन इसके बावजूद 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद सिराज को इस मुकाबले में बेहतर गेंदबाजी करनी होगी और राशिद खान को भी परफॉर्मेंस में सुधार लाना होगा। जोस बटलर अगर ओपन करेंगे तो ज्यादा बेहतर साबित हो सकते हैं।
मुंबई इंडियंस की बात करें तो हार्दिक पांड्या की वापसी से उनकी टीम मजबूत हुई है। हार्दिक बैन की वजह से पहला मैच नहीं खेले थे और उनकी कमी टीम को काफी खली थी। इस मैच में उनके ऊपर काफी ज्यादा निगाहें रहने वाली हैं। वो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैदान में खेलने के लिए उतरेंगे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि उनका परफॉर्मेंस किस तरह का रहता है।
GT vs MI के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अभी तक आईपीएल में जितने भी मुकाबले हुए हैं, उसमें कांटे की टक्कर देखने को मिली है। हेड टू हेड आंकड़ों में मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। गुजरात टाइटंस की टीम एक कदम आगे रही है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर 5 मैच हुए हैं जिसमें से 3 में गुजरात ने जीत हासिल की है और 2 मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है।
GT vs MI में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले में विनर का प्रेडिक्शन करना काफी मुश्किल है। गुजरात अपने होम ग्राउंड में खेल रही है लेकिन मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को यहां पर खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है। ऐसे में कह सकते हैं कि मुंबई इंडियंस का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है।