Hardik Pandya Praises MI Batters : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। मुंबई के सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार मुकाबले जीतते हुए अब प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है। मुंबई ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हराया और प्लेऑफ में जगह बनाई। इस मैच में सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने आखिर के दो ओवरों में जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश हैं। उन्होंने इन बल्लेबाजों की काफी तारीफ की।
दरअसल पहले बैटिंग करते हुए एक समय मुंबई इंडियंस का स्कोर 18 ओवर में 132 रन था। ऐसा लग रहा था कि टीम बहुत ज्यादा 150 रन तक पहुंच पाएगी। हालांकि आखिर के दो ओवरों में सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने तूफानी बल्लेबाजी की और 48 रन जड़ दिए। इसी वजह से मुंबई की टीम 180 रनों के टारगेट तक पहुंचने में कामयाब रही। यहीं से मुंबई इंडियंस को एक मोमेंटम मिल गया और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंद पर 73 रनों की धुआंधार पारी खेली और नमन धीर ने भी सिर्फ 8 गेंद पर 24 रन जड़ दिए।
इस पिच पर 160 का टोटल भी बढ़िया रहता - हार्दिक पांड्या
मैच के बाद बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, मैं उन्हें जब चाहे गेंदबाजी पर लगा सकता हूं। जिस परफेक्शन के साथ ये गेंदबाजी करते हैं, उससे मेरा काम आसान हो जाता है। अगर हम यहां पर 160 का भी टोटल बनाते तब भी मैं काफी खुश रहता लेकिन जिस तरह से नमन धीर और सूर्या ने फिनिश किया वो जबरदस्त था। खासकर नमन ने आकर जो हिटिंग की वो कााबिलेतारीफ थी।
आपको बता दें कि इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 180/5 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 121 रन पर ही ढेर हो गई। मुंबई के लिए इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और मिचेल सैंटनर रहे।