IPL 2025 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद में हुई नए खिलाड़ी की एंट्री, धाकड़ ऑलराउंडर को किया गया टीम में शामिल

Ujjaval
2025 IPL - Gujarat Titans v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty
सनराइजर्स हैदराबाद में एक ऑल राउंडर की हुई एंट्री

Harsh Dubey Replaces Smaran Ravichandran SRH: IPL 2025 के दौरान खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला जारी है। हाल ही में पंजाब किंग्स के प्रमुख खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए थे और उनकी जगह टीम में मिचेल ओवेन को शामिल किया गया। अब सनराइजर्स हैदराबाद ने भी एक चोटिल खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।

Ad

IPL की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा पता चला कि सनराइजर्स हैदराबाद के स्मरण रविचंद्रन चोट के चलते प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एसआरएच ने हर्ष दुबे को टीम में जगह दी है। आपको बता दें कि दुबे घरेलु क्रिकेट में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हैं। वो एक ऑल राउंडर हैं।

विदर्भ के लिए हर्ष दुबे ने अब तक 16 टी20, 20 लिस्ट ए और 18 प्रथम श्रेणी के मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 941 रन बनाए हैं और 127 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। हर्ष को अपनी मेहनत का फल प्राप्त हुआ और आखिर IPL जैसी बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का मौका मिला है। वो ऑरेंज आर्मी के साथ 30 लाख रूपये की धनराशि में जुड़ने वाले हैं।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2025 भूलने लायक रहा है। प्रतियोगिता की शुरुआत में हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन वो पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए। हैदराबाद ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 3 में ही उन्हें जीत प्राप्त हुई है। अगर पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो उन्होंने सिर्फ दो में जीत मिली है।

सनराइजर्स ने पिछले साल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर प्रभावित किया था और फाइनल में जगह बनाई थी। एसआरएच की बल्लेबाजी इस साल निराशाजनक साबित हुई है। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा टीम को सही तरह से शुरुआत नहीं दे पाए हैं। इसके अलावा नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन मध्यक्रम को संभालने में असफल रहे हैं।

गेंदबाजी के मामले में भी सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ खास नहीं किया है। मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और हर्षल पटेल पर मुख्य रूप से निगाहें थी लेकिन तीनों का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है। उम्मीद है कि अगले साल यह टीम तगड़ी वापसी करेगी और दोबारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने में सफल होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications