Aakash Chopra On Harshit Rana: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा। मंगलवार को केकेआर ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया और सीजन की अपनी चौथी जीत 10वें मैच में दर्ज की। हालांकि, तीन बार की चैंपियन टीम की जीत के बावजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा के प्रदर्शन पर सवाल खड़ा किया है। चोपड़ा का मानना है कि हर्षित को अच्छा करना होगा और अब वह कोई नए गेंदबाज नहीं हैं।
हर्षित राणा ने पिछले सीजन जबरदस्त गेंदबाजी की और थी और उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट झटके थे। इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था और फिर वह टीम इंडिया के लिए भी खेलने में सफल रहे। हालांकि, आईपीएल 2025 में हर्षित ने 10 मैचों में अभी तक सिर्फ 11 विकेट ही झटके हैं। वहीं डीसी के खिलाफ उन्होंने अपने स्पेल में 49 रन खर्च किए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।
आकाश चोपड़ा ने हर्षित राणा से की बेहतर प्रदर्शन की मांग
जियो स्टार पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि कोलकाता की टीम विदेशी तेज गेंदबाजों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रही है। इसी वजह से जो भारतीय गेंदबाज खेल रहे हैं, उन्हें बेहतर करना होगा। उन्होंने खास तौर पर हर्षित राणा का जिक्र किया, जो कुछ सीजन से कोलकाता फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। चोपड़ा ने कहा,
"गेंदबाजी विभाग में, हर्षित राणा को बेहतर करना होगा। केकेआर ने उन पर काफी निवेश किया है और अगर वे किसी विदेशी तेज गेंदबाज को नहीं खिलाने वाले हैं, तो उन्हें अपने भारतीय तेज गेंदबाजों से ज्यादा अच्छे बेहतर प्रदर्शन की आवश्यकता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हर्षित कोई नए गेंदबाज नहीं हैं, वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता हैं।"
आपको बता दें कि हर्षित राणा को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के कारण शामिल किया था। उन्हें शुरुआत में कुछ मैच भी खिलाए गए थे लेकिन फिर टीम इंडिया ने गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया। इसी वजह से हर्षित को बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि, उन्होंने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर ठीक प्रदर्शन किया है। वहीं केकेआर को उम्मीद होगी कि हर्षित आगामी मैचों में बेहतर गेंदबाजी करें ताकि टीम प्लेऑफ में एंट्री कर पाए।