IPL 2025: CSK को मात देने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद कैसे प्लेऑफ में बना सकती है जगह, जानें पूरा समीकरण

IPL 2025, SRH Team, CSK vs SRH, Sunrisers Hyderabad
चेन्नई सुपर किंग्स पर सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार जीत (Photo Credit_iplt20.com)

How Can SRH Reach into Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। जहां एक के बाद एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में लगातार हार पर हाल झेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शुक्रवार को कमाल की वापसी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल की।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर हासिल की तीसरी जीत

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। यहां ऑरेंज आर्मी की गेंदबाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ 154 रन के स्कोर पर समेट दिया और इस टारगेट को उन्होंने 19वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस बेहतरीन जीत के साथ ही पैट कमिंस एंड कंपनी ने प्लेऑफ के लिए आस जगाकर रखी है।

इस मैच में हार से ऑरेंज आर्मी की उम्मीदें लगभग पूरी तरह से खत्म हो जाती। लेकिन अब इस जीत के बाद उनके प्लेऑफ के कितने आसार हैं और किस तरह से वो अंतिम-4 में प्रवेश कर सकती है। चलिए आपको बताते हैं पूरा समीकरण

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब कैसे प्लेऑफ का रास्ता कर सकती है तय?

आईपीएल 2024 की रनरअप टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के इस वक्त 9 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक हो चुके हैं। वो इस समय पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर हैं। अब यहां से उनके लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए अपने बचे सभी 5 मैच जीतने होंगे। इन 5 मैचों में जीत के साथ कमिंस एंड कंपनी के कुल 16 अंक हो जाएंगे।

लेकिन 16 अंक से ही काम नहीं बनेगा। इसके साथ उन्हें बाकी टीमों के परिणाम के साथ ही अपनी नेट रनरेट बेहतर करने पर भी ध्यान देना होगा। अगर यहां से सनराइजर्स हैदराबाद सभी मैच जीत लेती है। उसके साथ ही रनरेट को भी मैंटेन कर पाती है और बाकी के मैचों में उनके लिए फायदे वाले परिणाम मिलते हैं तो हो सकता है कि ऑरेंज आर्मी को इस बार भी प्लेऑफ का टिकट मिल जाए। लेकिन इसके लिए बहुत कुछ चमत्कार की जरूरत भी होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications