Rahul Dravid Joins Rajasthan Royals Training Camp: राहुल द्रविड़ आज भी भारत के सबसे सफल खिलाड़ियों में होती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद, द्रविड़ कोचिंग की दुनिया में नाम काम रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी अपने काम को लेकर किस हद तक सीरियस रहते हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है। मौजूदा समय में द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं और उनकी टीम IPL 2025 के लिए अपनी तैयारियों में व्यस्त है। हालांकि, द्रविड़ सीजन के शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम के प्री-ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन किया है। ये काम को लेकर उनके डेडिकेशन को दिखाता है।
बैसाखियों के सहारे चलते दिखे राहुल द्रविड़
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अपना प्री-ट्रेनिंग कैंप जयपुर में लगाया हुआ है। फ्रेंचाइजी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि द्रविड़ 12 मार्च को टीम को ज्वाइन करेंगे। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर कि थी जिसमें द्रविड़ के बाएं पैर में प्लास्टर लगा हुआ नजर आया था। ये चोट उन्हें क्रिकेट खेलने के दौरान लगी थी।
गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो गोल्फ कार्ट से कैंप पहुंचे और फिर बैसाखियों का सहारा लिया। इसके बाद वो लड़खाते हुए खिलाड़ियों के पास पहुंचे और इस दौरान यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे प्लेयर्स से बातचीत करते हुए उन्हें सलाह देते नजर आए। द्रविड़ कुर्सी पर बैठे हुए पूरे सेशन को देखते रहे और फिर गोल्फ कार्ट में बैठकर वापस चले गए।
आप भी देखें यह वीडियो:
राहुल द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर खेल चुके हैं और 2014 और 2015 के सीजन में फ्रेंचाइजी के मेंटर भी रह चुके हैं। अब आरआर के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम के कप्तान संजू सैमसन के साथ उनका सहयोग उन्हें और भी बड़ा इनाम दिलाएगा और वे दूसरी ट्रॉफी जीतने का कारनामा करके दिखाएंगे।
सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 में अपने सफर की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। दोनों टीमें SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की कोशिश पहले मैच को जीतकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी।