RCB vs SRH 65th Match IPL 2025: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 65वां मैच खेला जा रहा है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर हो रही है। इसमें हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाए। इस तरह आरसीबी को जीत के लिए 232 का लक्ष्य मिला है।
SRH को तेज शुरुआत के बाद लगे झटके
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत धमाकेदार रही। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने चौथे ओवर में ही स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। इस खतरनाक जोड़ी को लुंगी एनगीडी ने तोड़ा और अभिषेक 17 गेंदों में तीन चौके व तीन छक्के की मदद से 34 रन बनाकर 54 के स्कोर पर आउट हो गए। अगले ओवर में इसी स्कोर पर हेड भी चलते बने। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 10 गेंदों में तीन चौके लगाकर 17 रनों की पारी खेली। इसके बाद पावरप्ले में और कोई विकेट नहीं गिरा और एसआरएच की टीम 71 रन बनाने में सफल रही।
तेजी से रन बनाने के प्रयास में मध्यक्रम लड़खड़ाया
तेजी से रन बनाने के प्रयास में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज आउट भी होते रहे। हेनरिक क्लासेन ने 13 गेंदों में 24 रन जड़े, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं अनिकेत वर्मा ने 9 गेंदों में एक चौके व तीन छक्कों की मदद से 26 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि, नितीश रेड्डी 4 और अभिनव मनोहर 12 रन बनाकर सस्ते में ही निपट गए।
ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी से SRH को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
सनराइजर्स हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर ने तेजी से रन बनाने के प्रयास में विकेट भी गंवाए लेकिन एक छोर से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन का तूफान देखने को मिला। ईशान ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। इसके बाद भी उनकी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही और एक समय लगा कि वह शतक जड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ईशान 48 गेंदों में 94 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे। कप्तान पैट कमिंस भी 6 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।