Ishan Kishan Injured SRH First Match : सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 44 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का विशाल स्कोर बनाया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी बखूबी मुकाबला किया लेकिन 242 के स्कोर तक ही पहुंच पाए। वहीं इस जीत के बाद सनराइजर्स को एक बड़ा झटका भी लग गया है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी और तूफानी शतक लगाने वाले ईशान किशन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए।
ईशान किशन ने इससे पहले मुकाबले में काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में उनका यह पहला मुकाबला था और उन्होंने इसे यादगार बना दिया। ईशान किशन ने मात्र 45 गेंद पर ही शतक जड़ दिया। उन्होंने कुल मिलाकर 47 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली। ईशान किशन की विस्फोटक पारी का ही नतीजा था कि सनराइजर्स ने इस मैच में आसान जीत हासिल की।
ईशान किशन फील्डिंग करते वक्त इंजरी का हुए शिकार
वहीं तूफानी शतक लगाने के बाद ईशान किशन फील्डिंग करते वक्त इंजरी का भी शिकार हो गए। राजस्थान रॉयल्स की पारी के आखिर में आकर वो चोटिल हो गए। ईशान किशन के हाव-भाव को देखकर लग रहा था कि जैसे वो काफी दर्द में हैं। वहीं अब उनकी इस इंजरी के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि कहीं वो अगले मुकाबले से बाहर ना हो जाएं। अगर ईशान किशन की इंजरी गहरी हुई और वो अगले मैच से बाहर होते हैं तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह एक बड़ा झटका होगा।
आपको बता दें कि ईशान किशन पिछले सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अच्छी-खासी रकम खर्च करके ईशान किशन को खरीदा था। अब वो कतई नहीं चाहेंगे कि ईशान किशन इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो जाएं।