Jasprit Bumrah Injury update : आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम लगातार मुकाबले हार रही है। टीम को अभी तक दो मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है और अंक तालिका में उनका खाता तक नहीं खुला है। मुंबई इंडियंस को इस सीजन जसप्रीत बुमराह की कमी काफी खल रही है जो इंजरी की वजह से अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं। वहीं इसी कड़ी में बुमराह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि वो एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह इस साल की शुरुआत से ही क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच में बुमराह ने हिस्सा लिया था। इसी मैच में उन्हें पीठ में समस्या हुई थी जिसके बाद मैच के बीच से ही उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद बुमराह का रिहैब शुरू हुआ है जो अब तक चल रहा है। अपनी इसी चोट के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे। वहीं अब आईपीएल 2025 से भी बाहर चल रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी करते हुए वीडियो वायरल
जसप्रीत बुमराह कुछ दिनों पहले अपने रिहैब के लिए एनसीए दोबारा गए थे। अब बुमराह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह वीडियो एनसीए का ही है। अगर बुमराह के इस वीडियों को देखें तो वो बेहतरीन लय में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। इसे देखकर लगता है कि बुमराह जल्द ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड के साथ जुड़ सकते हैं।
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्द्धने ने भी जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर ड़ा अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था,
जसप्रीत बुमराह के अलावा हर कोई उपलब्ध है। जैसा कि मैं अपने पिछले इंटरव्यू में भी कहा था कि उनकी फिटनेस पर रोजाना के हिसाब से निगाह रखी जा रही है। अभी तक तो सब कुछ सही लग रहा है। हालांकि NCA ने कोई टाइमलाइन नहीं दी है तो हमें उसके लिए इंतजार करना होगा।