IPL 2025: RCB के कप्तान रजत पाटीदार के सामने कौन सी है सबसे बड़ी चुनौती? विकेटकीपर बल्लेबाज ने किया बड़ा खुलासा 

2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
आरसीबी के प्लेयर्स मैच के दौरान

Jitesh Sharma on Rajat Patidar Captaincy: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और इसका बड़ा श्रेय रजत पाटीदार की कप्तानी को भी जाता है। आरसीबी ने टूर्नामेंट में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और 5 बार जीत का स्वाद चखा है, वहीं तीन मैचों में बेंगलुरु ने हार का सामना किया है। अंक तालिका में टीम चौथे पायदान पर काबिज है। फैंस के साथ-साथ टीम के कई खिलाड़ी भी रजत पाटीदार की कप्तानी से काफी ज्यादा प्रभवित हैं। इसमें जितेश शर्मा का नाम भी शामिल है।

Ad

आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले जितेश शर्मा ने अपनी टीम के लीडर के बारे में खुलकर बात की और उनकी कप्तानी स्किल्स की तारीफ की। इस दौरान पाटीदार के सामने के एक बड़े चैलेंज के बारे में भी खुलासा किया।

इस संदर्भ में बोलते हुए जितेश ने जियो हॉट स्टार के स्पेशल सेगमेंट में कहा,

"रजत बहुत ही सरल व्यक्ति हैं। उनसे बात करना काफी आसान है। आप उन्हें ड्रेसिंग रूम में भी नहीं देख पाएंगे। जब हम मैदान पर कदम रखते हैं, तभी आपको पता चलता है कि वह कप्तान हैं। यह उनका व्यक्तित्व है। पाटीदार दबाव में भी शांत और संयमित रहते हैं। वह कई कोणों से स्थितियों का आकलन कर सकते हैं। एक विकेटकीपर के रूप में, जब भी मैं सुझाव देने के लिए उनके पास जाता हूं, तो वह तुरंत जवाब देते हैं, जैसे कि अगर ऐसा होता है तो हम क्या कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वह कितने शांत और नियंत्रण में हैं। उनकी वर्तमान सफलता के पीछे यही एक बड़ा कारण है। उनके सामने अभी भी एक बड़ी चुनौती है और वो इस सीजन में चिन्नास्वामी में हमारी पहली जीत हासिल करना। लेकिन कैंप में सभी का विश्वास मजबूत है।"

बता दें कि आरसीबी ने मौजूदा इवेंट में अब तक अपने घर पर तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों मौकों पर उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। आज आरसीबी अपने घर पर इस सीजन का चौथा मैच खेलनी वाली है, ऐसे में उसके ऊपर जीत दर्ज करने का दबाव होगा।

Ad

टी20 में एक कौन सी एक खिलाड़ी को सफल कप्तान बनाती है?

टी20 फॉर्मेट में एक कप्तान कैसे सफल बनता है। इस सवाल का जवाब देते हुए जितेश ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह सब आपकी सहज बुद्धि पर विश्वास करने के बारे में है। खेल इतनी तेजी से आगे बढ़ता है कि आपको सोचने का समय ही नहीं मिलता। आपके दिमाग में जो भी निर्णय आता है, आपको उसका समर्थन करना चाहिए। आपकी अंतरात्मा की आवाज जानती है और उस पर विश्वास करना सबसे महत्वपूर्ण बात है।'

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications