Jos Buttler Praises Sai Sudharsan : आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम काफी शानदार खेल दिखा रही है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रन बना रहे हैं। अगर हम बात करें तो साई सुदर्शन सबसे ज्यादा फॉर्म में इस वक्त लग रहे हैं। वो अभी तक लगातार बेहतर खेल दिखाते आए हैं। साई सुदर्शन काफी क्लासिकल बैटिंग करते हैं और इसके बावजूद उनका स्ट्राइक रेट काफी जबरदस्त रहता है। उनकी इस बल्लेबाजी को देखकर गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर भी काफी खुश हैं। उन्होंने साई सुदर्शन की काफी तारीफ की और बताया कि उनकी सबसे बड़ी खासियत क्या है।
साई सुदर्शन ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने मात्र 23 गेंद पर 9 चौके की मदद से 48 रन बनाए। वो अभी तक 50 की औसत से 10 मैचों में 504 रन बना चुके हैं। इस वक्त वो आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
साई सुदर्शन को लेकर जोस बटलर ने क्या कहा?
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद जोस बटलर ने साई सुदर्शन की बेहतरीन पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैंने कई बार यह कहा है कि पहले दिन से ही जबसे मैं उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करते देख रहा हूं, मैं अभिभूत हो गया हूं कि वो कितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं। सबसे जरूरी यह है उनका सिर और कंधा काफी जबरदस्त पोजिशन में रहता है। वो जिस तरह की मेहनत करते हैं और जो विनम्रता दिखाते हैं वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने लगातार निरंतरता के साथ रन बनाए हैं और जिस चीज के वो हकदार हैं, वो उन्हें मिल रहा है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने मात्र 38 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली। जोस बटलर ने भी 37 गेंद पर 64 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी।