GT vs SRH Match Report: आईपीएल 2025 में आज 51वें मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, जिसमें गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर हुई। इस भिड़ंत में गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से रौंदा और टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत हासिल की। मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में पैट कमिंस की टीम पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए इस जीत के हीरो प्रसिद्ध कृषणा (2/19) रहे।
गुजरात के बल्लेबाजों ने SRH के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई
टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात की टीम की शुरुआत बेहद उम्दा रही। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने एक बार फिर टूर्नामेंट में पहले विकेट के लिए 50 से ऊपर की साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। सुदर्शन 23 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान गिल ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 38 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले।
इन दोनों का विकेट गिरने के बाद जोस बटलर का काल बनकर हैदराबाद के गेंदबाजों पर टूटे। इंग्लिश बल्लेबाज ने 37 गेंदों का सामना किया और 64 रन बनाने में कामयाब रहे। इस तरह इन पारियों की मदद से गुजरात ने पूरे ओवर खेलकर 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए। SRH के लिए जयदेव उनादकट ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।
अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी गई बेकार
SRH की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसकी शुरुआत अच्छी रही। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। हालांकि, हेड सेट होने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 20 रन बनाकर चलते बने। प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका विकेट चटकाया। इस जोड़ी के टूटने के बाद भी पूरा दारोमदार अभिषेक के ऊपर आ गया।
बीच के ओवरों में जब अभिषेक (74 रन, 41 गेंद) और क्लासेन (23) क्रीज पर थे, तो हैदराबाद की जीत की उम्मीदें पूरी तरह से कायम थीं, लेकिन 15वें और 16वें ओवरों के बीच जब दोनों का विकेट गिरा तो GT मैच में आगे निकल गई। इस तरह हैदराबाद की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 186 रन बना पाई और गुजरात ने टूर्नामेंट में सातवीं बार जीत का स्वाद चखा। इस जीत की मदद से अब GT अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज हो गई है।