Josh Hazlewood Joined RCB Camp : आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की टीम में एंट्री हो गई है। इससे पहले जोश हेजलवुड इंजरी का शिकार थे और इसी वजह से उनको लेकर काफी ज्यादा कयास लगाए जा रहे थे कि वो कई सारे मैचों से बाहर हो सकते हैं। हालांकि अब खबर यह है कि हेजलवुड ने आरसीबी का स्क्वाड जॉइन कर लिया है।
जोश हेजलवुड की आरसीबी के कैंप में हुई एंट्री
जोश हेजलवुड इंजरी की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद यह संभावना जताई गई थी कि वो आईपीएल 2025 के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। यह भी कहा गया कि वो पूरे सीजन से भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि अब हेजलवुड पूरी तरह से फिट हो गए हैं और उन्होंने आरसीबी के स्क्वॉड को जॉइन कर लिया है। जोश हेजलवुड को लेकर आरसीबी ने जबरदस्त पोस्ट किया और उनके स्क्वॉड से जुड़ने की जानकारी दी।
जोश हेजलवुड के ऊपर होगा टीम की तेज गेंदबाजी का दारोमदार
जोश हेजलवुड का आरसीबी के साथ जुड़ना टीम के लिए एक बड़ी राहत है। इस बार टीम की गेंदबाजी बहुत ज्यादा अच्छा नजर नहीं आ रही है। अगर जोश हेजलवुड इंजरी की वजह से कुछ मैचों से बाहर हो जाते तो फिर टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ता। जोश हेजलवुड इस सीजन आरसीबी के तेज गेंदबाजी अटैक को लीड करते हुए नजर आएंगे। उनके ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। भुवनेश्वर कुमार उनका साथ देते हुए दिखाई देंगे।
आपको बता दें कि इस बार आरसीबी की टीम काफी अलग नजर आ रही है। सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी में हुआ है। फाफ डू प्लेसी के जाने के बाद रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। ऐसे में फैंस के अंदर भी काफी उत्साह कि इस बार नए कप्तान की अगुवाई में टीम की किस्मत भी चेंज हो सकती है। रजत पाटीदार को विराट कोहली का पूरा सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा टीम के पास फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और क्रुणाल पांड्या जैसे बेहतरीन प्लेयर भी मौजूद हैं।