KKR में हर्षित राणा को क्यों खल रही गौतम गंभीर की कमी, युवा खिलाड़ी ने बताई वजह 

IPL 2025, KKR, Harshit Rana, Gautam Gambhir
गौतम गंभीर और हर्षित राणा (Photo Credit: Getty Images)

Harshit Rana Missing Gautam Gambhir In KKR: आईपीएल 2025 में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अभी तक काफी साधारण रहा है और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप 5 में भी नहीं है। केकेआर ने पिछले सीजन एक अलग ही ब्रांड का क्रिकेट खेला था और इसका श्रेय टीम के पूर्व मेंटर गौतम गंभीर को मिला था। हालांकि, गंभीर फिर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए और उन्हें कोलकाता की टीम साथ छोड़ना पड़ा। वहीं अब केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें टीम में औरा और रोमांच की कमी इस साल महसूस हो रही है।

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टाइटल जीता था। इसका ज्यादा श्रेय कप्तान श्रेयस अय्यर के बजाय मेंटर गौतम गंभीर को दिया गया था। उनके काम से बीसीसीआई भी काफी प्रभावित नजर आया और जुलाई में उन्हें भारत का हेड कोच बना दिया गया। इसके बाद, केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए ड्वेन ब्रावो को टीम का मेंटर नियुक्त किया।

हालांकि, ब्रावो अभी तक उस तरह का प्रदर्शन टीम से नहीं करा पाए हैं। वहीं अभिषेक नायर की भी वापसी हो गई है, जिन्हें हाल ही में भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ से हटाया गया। इसके अलावा हेड कोच चंद्रकांत पंडित भी केकेआर के साथ हैं। इसके बावजूद हर्षित राणा को व्यक्तिगत रूप से गंभीर की कमी खल रही है।

गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी को लेकर हर्षित राणा ने क्या कहा?

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक हर्षित राणा ने कहा,

"सपोर्ट स्टाफ मूल रूप से वही है और नायर भाई वापस आ गए हैं, लेकिन हां एक रोमांचक तत्व था जिसकी मुझे थोड़ी कमी महसूस होती है। मैं केवल अपने लिए कह रहा हूं, किसी और के लिए नहीं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। सब कुछ एक जैसा है, चंदू (पंडित) सर, नायर भाई, ब्रावो। हमें वह वातावरण मिल रहा है जिसकी हमें आवश्यकता है। जबसे नायर भाई वापस आए हैं, निश्चित रूप से बदलाव आए हैं, क्योंकि उनके पास बहुत बुद्धिमान दिमाग है। वे खेल को बहुत अच्छे से पढ़ते हैं। और हमारी टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ी, उन्हें बहुत अच्छे से जानते हैं। उन्होंने वर्षों से उनकी विकास में मदद की है। इसलिए, यह हमारे लिए मदद करता है कि वह वापस आए हैं और यह अच्छा लगता है।"

इसके बाद, हर्षित ने बताया कि गौतम गंभीर की मौजूदगी से ड्रेसिंग रूम में क्या अंतर होता था। उन्होंने कहा,

"मैं किसी निजी चीज के बारे में नहीं बोल रहा था। लेकिन आप भी जानते हो, वह जिस तरह टीम को आगे बढ़ाते हैं, उनका एक औरा है। मैं बस उसी के बारे में बात कर रहा था।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications