IPL 2025 के बीच वरुण चक्रवर्ती ने पकड़ा अपना पुराना काम! फैंस ने जमकर लिए मजे

वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती के फैंस ने लिए मजे (photo credit: instagram/chakaravarthyvarun)

Fans Funny comment Varun Chakaravarthy new pics: मिस्ट्री’ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती इस आईपीएल भी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेल रहे हैं। वह अपने काम के प्रति बेहद लगनशील हैं। उनका मानना है कि निरंतरता ही सफलता की कुंजी है और वह अपनी कला में नई विविधता जोड़ने पर काम कर रहे हैं। ‘आर्किटेक्ट से क्रिकेटर’ बने इस खिलाड़ी का सफर शानदार रहा है। चक्रवर्ती क्रिकेट में हाथ अजमाने से पहले कई चीजों जैसें आर्किटेक्ट, फिल्मों में काम कर चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती ने क्रिकेटर से करियर की शुरुआत की, लेकिन इसमें भविष्य नजर ना आने की वजह से उन्होंने क्रिकेट को बीच में छोड़कर आर्किटेक्ट और फिल्मों में भविष्य बनाने की सोची, लेकिन संतुष्टि ना मिलने की वजह से वह फिर से क्रिकेट में आ गए और आज जो वह, वो हर किसी के सामने है। आईपीएल के बीच वरुण चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख फैंस उनके खूब मजे ले रहे हैं। आपको दिखाते हैं क्रिकेट की यह खास पोस्ट।

Ad

वरुण चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास पोस्ट

वरुण चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। शेयर की गई तस्वीरों में वरुण चक्रवर्ती अपने पुराने अंदाज आर्किटेक्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। आर्किटेक्ट रिपोर्टिंग। वापस अपने ओ.जी. खेल के मैदान पर, एक क्लाइंट साइट विजिट। वरुण चक्रवर्ती की इस पोस्ट को देख फैंस उनके खूब मजे ले रहे हैं।

Ad

एक फैन ने अपने फेवरेट क्रिकेटर के मजे लेते हुए कमेंट कर लिखा कि कहींं से पैसे कमाने का मौका नहीं छोड़ना ( आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है।) अन्य फैन ने लिखा कि भाई क्रिकेट छोड़ रहे हो क्या, कमेंट के साथ इमोजी कर वरुण चक्रवर्ती के मजे लिए। एक फैन ने लिखा भाई उस जगह को कभी नहीं भूल सकता जहां से उसने शुरुआत की है। अन्य फैन ने लिखा ये किस लाइन में आ गए बॉल डालते- डालते। अन्य फैन ने लिखा कि पार्ट टाइम क्रिकेटर फुल टाइम आर्किटेक्ट।

फैंस कमेंट (photo credit: instagram/chakaravarthyvarun)
फैंस कमेंट (photo credit: instagram/chakaravarthyvarun)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications