KKR vs SRH : आईपीएल 2025 में गुरुवार 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 15वां मुकाबला खेला गया। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से बुरी तरह हरा दिया। इस बड़ी जीत के साथ ही केकेआर ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। कोलकाता ने अब चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को पीछे छोड़ दिया है।
पहले खेलते हुए कोलकाता ने पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। जवाबी पारी में SRH की पूरी टीम 16.4 ओवरों में 120 रन पर ढेर हो गई। IPL में ये हैदराबाद की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। इस तरह केकेआर ने एक जबरदस्त जीत हासिल की और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
केकेआर ने सनराइजर्स के खिलाफ जीत के साथ रचा इतिहास
केकेआर की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में यह 20वीं जीत है। अब वो आईपीएल की पहली ऐसी टीम बन गए हैं जिन्होंने तीन टीमों के खिलाफ 20 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं। केकेआर की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 21 और आरसीबी के खिलाफ 20 मैच आईपीएल में जीत चुकी है। अब इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद भी जुड़ गई है जिन्हें केकेआर ने 20 बार हराया है। मुंबई इंडियंस भी इस लिस्ट का हिस्सा है। मुंबई इंडियंस ने केकेआर को सबसे ज्यादा 24 बार हराया है और उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 20 बार मात दी है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा आरसीबी के खिलाफ 21 बार जीत हासिल की है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर ने यह लगातार पांचवीं जीत हासिल की है और इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 से लेकर 2023 के सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार पांच बार हराया था। अब केकेआर ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। केकेआर ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स को हराया था और अब इस सीजन भी उनके ऊपर भारी पड़े हैं। सनराइजर्स की टीम रास्ता भटकती हुई नजर आ रही है।