KKR vs CSK Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला सीएसके की बजाय केकेआर के लिए ज्यादा अहम है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में वो जीतें या हारें, उन्हें कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मैच जीतना बेहद ही जरूरी है। अगर वो इस मुकाबले को जीतते हैं तभी प्लेऑफ की रेस में बने रहेंगे और अगर उन्हें हार मिलती है तो फिर उनका सीजन यही समाप्त हो जाएगा।
आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है। तीन बार की चैंपियन टीम ने अपने 11 में से 5 मैच जीते और 5 में ही हार का सामना किया है, जबकि 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। इस तरह कोलकाता 11 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। वहीं चेन्नई को 11 मैचों में सिर्फ 2 जीत ही नसीब हुई हैं और टीम 4 अंक के साथ 10वें स्थान पर है। आईपीएल 2025 के 25वें मैच में केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया था और इस मैच में भी जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सीएसके में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उनकी टीम टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में चेन्नई की टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
KKR vs CSK के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोईन अली, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा (इम्पैक्ट प्लेयर)
चेन्नई सुपर किंग्स : एम एस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, शिवम दुबे, दीपक हूडा, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जडेजा, सैम करन, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर)