Shubman Gill On Gujarat Titans Victory : आईपीएल 2025 का 39वां मैच सोमवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखाया। टीम ने बेहद आसानी के साथ कोलकाता को हरा दिया। वहीं टीम के इस शानदार परफॉर्मेंस से गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल काफी खुश नजर आए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की काफी तारीफ की और कहा कि टीम को मिली बैक टू बैक जीत से वो काफी खुश हैं।
इडेन गार्डेंस में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता को 39 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 198/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम पूरे ओवर खेलकर 159/8 का ही स्कोर बना पाई। गुजरात टाइटंस की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने काफी धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने मात्र 55 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 90 रन बनाए। साई सुदर्शन ने भी 36 गेंद पर 52 और जोस बटलर ने 23 गेंद पर 8 चौके की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।
हम केवल अपना बेस्ट गेम खेलना चाहते हैं - शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस की टीम अब छह मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बेहद करीब है। इसी वजह से शुभमन गिल काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ मुकाबले के बाद कहा,
मैं इस जीत से काफी खुश हूं। हमने इन दो मैचों के बारे में बात की थी कि इन मैचों से पता चलेगा कि हम पॉइंट्स टेबल में कहां जाते हैं। दो लगातार जीत हासिल करने के बाद मैं काफी खुश हूं। हम केवल अपना बेस्ट गेम खेलना चाहते हैं। हम जब भी मैदान में उतरते हैं तो केवल अपना बेस्ट गेम खेलना चाहते हैं। हम कभी यह बात नहीं करते हैं कि हममें से किसी एक को आखिर तक टिके रहना है। हम केवल यही बात करते हैं कि किस तरह से हम इन कंडीशंस में रन बना सकते हैं और गेम को कैसे डीप लेकर जा सकते हैं। हम गेम में काफी आगे थे लेकिन गेम में आगे होना एक और बात है और उसे जीतना और बात है।