KKR vs LSG Match Schedule Change Possibility: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है और पूरे सीजन के शेड्यूल की घोषणा भी हो चुकी है। इस बार का पहला मैच गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है। हालांकि सीजन की शुरुआत से पहले ही एक मैच पर संकट के बादल छा रहे हैं, जिसके कारण उसके कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। इसके पीछे अहम वजह रामनवमी है, जिसको पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।
KKR vs LSG मैच के कार्यक्रम में हो सकता है बदलाव
दरअसल, 6 अप्रैल को रामनवमी है और इसी दिन आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता में मैच का आयोजन होना है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, त्यौहार को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने उस दिन सुरक्षा देने में असमर्थता जाहिर की है। इस मामले को लेकर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास से बात की है। विश्वास ने कोलकाता पुलिस से बात कर समाधान की बात कही है लेकिन अभी तक इस मामले पर न तो राज्य संघ और न ही कोलकाता पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब आईपीएल का मैच रामनवमी के कारण संकट में आया हो। इससे पहले आईपीएल 2024 में 17 अप्रैल को केकेआर और राजस्थान रॉयल्स का मैच होना था, तभी भी पुलिस ने अपने हाथ खड़े कर लिए थे और मुकाबले को एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को कराना पड़ा था। ऐसे में देखना होगा कि इस बार भी क्या मैच का कार्यक्रम बदलना पड़ेगा या पहर कोई अन्य रास्ता निकलता है।
इस बार आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। इस सीजन भी पिछली बार की तरह 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल समेत 4 प्लेऑफ के मुकाबले शामिल हैं। सभी टीमें 14 मैच खेलेंगी और बाद में पॉइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें आगे बढ़ेंगी। इस बार कुछ टीमों के कप्तान भी बदले हैं, साथ ही कई बड़े खिलाड़ियों की टीमों में भी परिवर्तन हुआ है। ऐसे में फैंस को जरूर नयापन देखने को मिलेगा।