KKR vs RR IPL 2025: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 53वां मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में कोलकाता की टीम ने आखिरी में 1 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 206/4 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान रॉयल्स पूरे ओवर खेलकर 205/8 का ही स्कोर बना पाई।
आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से KKR ने बनाया 200 से ज्यादा का स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में 13 के स्कोर पर सुनील नरेन का विकेट गिर गया, जो 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, रहमानुल्लाह गुरबाज और कप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। गुरबाज ने 25 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। वहीं रहाणे ने 24 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में 44 रन बनाए। आखिरी में आंद्रे रसेल का तूफान देखने को मिला, जिन्होंने 25 गेंदों में चार चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। वहीं रिंकू सिंह भी 6 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह केकेआर 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर, युधवीर सिंह, महीश तीक्षणा और कप्तान रियान पराग ने एक-एक विकेट हासिल किया।
रियान पराग के तूफान के बावजूद राजस्थान को नहीं मिली जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। वैभव सूर्यवंशी 4 और कुणाल सिंह राठौर खाता खोले बिना ही आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने कुछ शानदार शॉट खेले लेकिन फिर वह भी 21 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। ध्रुव जुरेल और वानिन्दु हसरंगा भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। 71 पर 5 विकेट गिरने से आरआर की पारी मुश्किल में लग रही थी लेकिन यहां से कप्तान रियान पराग ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर स्कोर को 163 तक पहुंचाया। हेटमायर ने 23 गेंदों में 29 रन बनाए। वहीं पराग ने 45 गेंदों में 95 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान पराग ने 12वें और 13वें ओवर को मिलाकर लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के भी लगाए। आईपीएल में यह कारनामा अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था।
रियान के आउट होते ही ऐसा लग रहा था कि अब मैच कोलकाता ने अपनी पकड़ में कर लिया लेकिन आखिरी ओवर में वैभव अरोड़ा ने पहली पांच गेंदों पर 19 रन खर्च दिए और अंतिम गेंद पर 3 रन चाहिए थे। शुभम दुबे 25*) बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और दूसरा रन लेने के प्रयास में नॉन स्ट्राइक एंड पर जोफ्रा आर्चर (12) रन आउट हो गए। इस तरह कोलकाता को जीत मिल गई। केकेआर के लिए मोईन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले।