KKR vs GT Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा। यह इस सीजन का 39वां मैच होगा। गुजरात टाइटंस की टीम लगातार मुकाबले जीत रही है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स का परफॉर्मेंस अभी तक मिला-जुला रहा है।कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक खेले 7 में से 5 मैचों में जीत का स्वाद चखा है और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर कब्जा जमाए हुए हैं। दूसरी तरफ, डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने 7 मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर बनी हुई है। इसी वजह से केकेआर के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम वही रह सकती है जिसने पिछले मुकाबले में खेला था। सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। केकेआर की टीम पिछले मुकाबले में 112 रन का टारगेट हासिल नहीं कर पाई थी। इसी वजह से वो काफी दबाव में होंगे और इस बार जरुर जीत हासिल करना चाहेंगे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के लिए KKR की संभावित Playing 11सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।गुजरात टाइटंस की अगर बात करें तो टीम इस सीजन काफी शानदार खेल दिखा रही है। गुजरात को केवल 2 ही मैचों में हार मिली है और ऐसा लग रहा है कि वो काफी आसानी के साथ प्लेऑफ में जगह बना लेंगे। टाइटंस के लिए अच्छी बात यह है कि उनके टॉप ऑर्डर में से कोई ना कोई एक बल्लेबाज टीम को मैच जिता रहा है। टीम के टॉप-3 कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है।केकेआर के खिलाफ मैच के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित Playing 11शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा/वाशिंगटन सुंदर।