Kris Srikkanth criticized CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक करारी हार मिली। सीजन की लगातार पांचवीं हार झेलने के साथ ही CSK का रन रेट भी बहुत ज्यादा खराब हो गया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज कृष्णमचारी श्रीकांत ने CSK की जमकर आलोचना की है। उनका कहना है कि पावरप्ले में इतने कम रन बनाना बहुत ही खराब चीज है। श्रीकांत ने यह भी सलाह दी है कि CSK को अनसोल्ड खिलाड़ियों को अपनी टीम में लाकर खुद को मजबूत करना चाहिए। श्रीकांत ने KKR के खिलाफ पावरप्ले में CSK की बल्लेबाजी को टेस्ट मैच की प्रैक्टिस के जैसा बताया है।
श्रीकांत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, CSK की सबसे खराब हार में से एक। पावरप्ले में बल्लेबाजी टेस्ट मैच की रिहर्सल की तरह लग रही थी। पूरी इलेवन को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो यादों में खोए हुए हैं। कुछ अलग सोचने का समय आ गया है। क्यों ना पृथ्वी शॉ जैसे किसी अनसोल्ड प्लेयर को आजमाया जाए? क्या आप ऐसा करेंगे? अशांति भी एक रणनीति होती है।
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी लेकिन CSK की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही। पहले छह ओवरों में ही उन्होंने अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए और केवल 31 रन ही बना सके। हालांकि इसके बाद भी पूरी पारी में CSK रन बनाने के लिए संघर्ष करती रही। विजय शंकर की 29 और शिवम दुबे की नाबाद 31 रनों की पारियों के दम पर किसी तरह CSK की टीम 103 रन का स्कोर बना सकी जो घरेलू मैदान पर उनका सबसे कम स्कोर है। खासतौर से KKR के स्पिनर्स ने पूरी तरह से CSK के बल्लेबाजों को चोक कर दिया।
वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली और सुनील नारेन ने मिलकर 12 ओवर में केवल 55 रन खर्च किए और छह विकेट आपस में बांट लिए। CSK के पूर्व खिलाड़ी मोईन ने पावरप्ले में ही एक मेडन ओवर डाल दिया था और अपने चार ओवरों में केवल 20 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाया। वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 22 रन दिए और दो विकेट लिए। इस सीजन गेंदबाजी में लगातार फीके दिखाई पड़ रहे नारेन ने चार ओवर में केवल 13 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटका दिए।