LSG players celebrated win against GT: IPL 2025 में शनिवार, 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की बीच मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीता। निकोलस पूरन और एडेन मार्करम ने कमाल की पारियां खेली और टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला जमकर बोल रहा है। वह इस सीजन में लखनऊ की टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने इस जीत को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें निकोलस पूरन अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं और कप्तान ऋषभ पंत ने भी उनका खूब साथ दिया। आपको दिखाते हैं वीडियो।LSG के खिलाड़ी बॉलीवुड सॉन्ग गाते आए नजरलखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए जीत अपने नाम की। इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी अपना सिंगिंग टैलेंट दिखा रहे हैं। निकोलस पूरन आतिफ असलम का पॉपुलर गाना 'तेरे संग यारा' गाते हुए नजर आ रहे हैं, जो रुस्तम मूवी का है। वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने पूरन के सुर में सुर मिलाकर गाने को एंजॉय किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने वीडियो शेयर कर मजेदार अंदाज में कैप्शन पर लिखा कि प्लीज कोई इन्हें बॉलीवुड का कॉन्ट्रैक्ट दिलवाए। फैंस भी इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने खिलाड़ियों के वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ऋषभ भाई सभी को सिंगर बनाकर मानेंगे। वहीं एक अन्य फैन ने निकोलस पूरन पर मजेदार कमेंट कर लिखा कि आज से आपका नाम निखिल पूरन सिंह।फैंस कमेंट (photo credit: instagram/lucknowsupergiants)वहीं एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा आधार कार्ड बनवा दो भाई का। एक अन्य फैन ने निकोलस पूरन की तारीफ करते हुए कहा कि कुछ सालों में निकोलस पूरी तरह से भारतीय बन जाएंगे।