Shardul Thakur 200 Wickets T20 Cricket: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले शार्दुल ठाकुर को आखिरी समय पर किस्मत का साथ मिला और यह तेज गेंदबाज रिप्लेसमेंट के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्क्वाड से जुड़ा। शार्दुल ने मौका का भरपूर फायदा उठाया है और हर मैच में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। आज उनकी टीम एलएसजी का मुकाबला इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के साथ हो रहा है। इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180/6 का स्कोर बनाया है। वहीं शार्दुल ने गुजरात की पारी के दौरान 2 विकेट झटके और अपने नाम बड़ी उपलब्धि भी की।
शार्दुल ठाकुर ने T20 क्रिकेट में लगाया विकेटों का दोहरा शतक
आज खेले जा रहे मैच से पहले शार्दुल ठाकुर के खाते में 173 टी20 मैचों की 169 पारियों में 198 विकेट दर्ज थे और उन्हें 200 के आंकड़े के लिए सिर्फ 2 विकेट की दरकार थी। शार्दुल को अपने पहले तीन ओवरों में खास सफलता हासिल नहीं हुई और लग रहा था कि वह बिना विकेट के ही स्पेल समाप्त करेंगे लेकिन फिर आखिरी ओवर में उन्होंने अपना कमाल दिखाया। शार्दुल ने सबसे पहले शेरफेन रदरफोर्ड को एलबीडबल्यू आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर राहुल तेवतिया का कैच आउट कराकर टी20 फॉर्मेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। हालांकि, वह हैट्रिक लेने से चूक गए क्योंकि ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान आउट होने से बच गए।
IPL 2025 में बतौर तेज गेंदबाज अभी तक चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
शार्दुल ठाकुर एक विकेट टेकर गेंदबाज माने जाते हैं और उन्होंने इस चीज को आईपीएल 2025 में बखूबी साबित भी किया है। शार्दुल को मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स ने साइन किया था। मौका पाकर शार्दुल ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और अभी तक बतौर तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। उन्होंने अभी तक 6 मैच में 11 विकेट झटके हैं। अगर शार्दुल इसी तरह का प्रदर्शन आगामी मैचों में भी बरकरार रखते हैं तो फिर वह सीजन के अंत में पर्पल कैप जीतने के तगड़े दावेदार होंगे।