Shardul Thakur Complete 100 IPL Match : आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मुकाबले में उतरने से पहले ही खास शतक पूरा कर लिया। शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में अपने 100 मैच पूरे कर लिए हैं। केकेआर के खिलाफ मुकाबला उनके आईपीएल करियर का 100वां मैच है। इसके लिए शार्दुल ठाकुर को सम्मानित भी किया गया। लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान ने 100 नंबर की एक स्पेशल जर्सी देकर शार्दुल ठाकुर को उनकी इस खास उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।
शार्दुल ठाकुर की अगर बात करें तो उन्हें आईपीएल 2025 के लिए पहले कोई खरीददार नहीं मिला था। वो ऑक्शन का हिस्सा जरूर थे लेकिन किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई थी। आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद शार्दुल ठाकुर ने घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन से पहले उन्हें अपने कैंप में शामिल कर लिया। अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर ने IPL 2025 में दिखाया है शानदार खेल
शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 में अभी तक 5 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। आज वो सीजन का अपना 5वां मैच खेल रहे हैं जो उनके आईपीएल करियर का 100वां मुकाबला भी है। ऐसे में शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले को खास बनाना चाहेंगे। वो चाहेंगे कि टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाएं जिससे ना केवल लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिले, बल्कि शार्दुल ठाकुर भी इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट का हिस्सा बनें।
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अभी तक अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें दो मैचों में जीत मिली है और दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है तो कुछ प्लेयर्स ने निराश किया है। अब टीम चाहेगी कि केकेआर के खिलाफ मैच में जरूर जीत हासिल की जाए।