LSG vs DC Winner Prediction: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में जगह पक्की करने का होड़ जारी है और सभी टीमें लीग स्टेज में अपना जोर दिखाने में लगी हैं। इस बीच 22 अप्रैल को सीजन का 40वां मैच खेला जाना है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर होनी है। मौजूदा सीजन में यह दूसरा मौका होगा, जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं ऋषभ पंत और केएल राहुल भी अपनी-अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते दिखेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज एक-दूसरे के खिलाफ ही किया था, जिसमें ऋषभ पंत की टीम को हार हासिल हुई थी। ऐसे में अब लखनऊ की नजर बदला लेने पर होगी। इस सीजन दोनों ही टीम 5-5 जीत का स्वाद चख चुकी हैं लेकिन दिल्ली को अपने पिछले तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स दूसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवें स्थान पर है। इन दोनों ही टीमों के पास कुछ धमाकेदार खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में फैंस को एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद होगी।
LSG vs DC के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक 6 मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ खेला है, जिसमें से 3 बार दिल्ली ने तो 3 ही बार लखनऊ ने बाजी मारी है। वहीं पिछले तीन मैचों के नतीजे पर गौर किया जाए तो तीनों ही बार दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को धूल चटाने का काम किया है।
LSG vs DC में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
आईपीएल 2025 के 40वें मैच में अगर जीतने वाली टीम की भविष्यवाणी की जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी कहा जा सकता है। इसकी बड़ी वजह लखनऊ का लगातार जीत हासिल करना है। ऋषभ पंत की टीम ने कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के बावजूद अपने पिछले पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं बल्लेबाजी में पंत के अलावा अन्य खिलाड़ी काफी अच्छा कर रहे हैं। इसी का फायदा उसे दिल्ली के खिलाफ मिल सकता है।