LSG vs GT and SRH vs PBKS Win Prediction: IPL 2025 में 12 अप्रैल, शनिवार को फैंस को एक की बजाय दो मुकाबलों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। पहला मैच दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस से होगी। वहीं, दूसरे मैच में पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होगी। ये मैच शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा।
LSG और GT का अब तक आईपीएल 2025 में कैसा रहा है सफर?
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत संभाल रहे हैं और अब तक टीम ने 5 में से तीन मैच जीते हैं और अंक तालिका में पांचवें पायदान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने 5 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है और पॉइंट्स टेबल पर टॉप पोजीशन हासिल की हुई है।
LSG vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस दौरान जीटी ने 4 बार बाजी मारी है और सिर्फ एक बार लखनऊ ने जीत हासिल की है। इस तरह देखा जाए, तो गुजरात का पलड़ा भारी नजर आता है।
SRH और PBKS का आईपीएल 2025 में कैसा रहा है सफर?
पिछले सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में मैच जीतने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है। पैट कमिंस की ये टीम 5 में से सिर्फ एक मुकाबला जीती है। टीम को पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पंजाब की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर बनी हुई है।
SRH vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स अब तक आपस में 23 मुकाबले खेल चुकी हैं और SRH ने 16 बार बाजी मारी है। वहीं, पीबीकेएस ने 7 मैच जीते हैं। इस आंकड़े को देखने से हैदराबाद के दबदबे के बारे में पता चलता है।
कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
अगर LSG vs GT मैच की भविष्वाणी की बात करें, तो गुजरात टाइटंस की टीम जीत की प्रबल दावेदार लग रही है। उसकी वजह ये है कि इस टीम ने अपने पिछले चारों मैच जीते हैं। LSG ने भी अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने अपने पिछले दो मैच करीबी अंतर से जीते हैं। वहीं, SRH vs PBKS मैच की बात करें, तो इसमें पंजाब के जीतने के ज्यादा आसार हैं। पंजाब की टीम काफी अच्छी लय में नजर आ रही है और उसके खिलाड़ियों में जीतने की भूख भी साफ नजर आती है।