LSG vs PBKS Match Win Prediction: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में मंगलवार (1 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच एलएसजी के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होना है। लखनऊ और पंजाब अपने-अपने पिछले मुकाबले जीते हैं, ऐसे में दोनों का ही प्रयास अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का होगा। ऋषभ पंत की अगुवाई में एलएसजी ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को मात दी थी। वहीं पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को एक हाई स्कोरिंग मैच में हराया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक सीजन में दो मैच खेले हैं और उसे एक मैच में हार भी मिल चुकी है, जबकि पंजाब ने अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेला है। लखनऊ की टीम ने पिछले मैच में हैदराबाद को 190/9 के स्कोर पर रोक दिया था और फिर 5 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया था। वहीं पंजाब की टीम ने 243/5 का स्कोर बनाकर गुजरात के खिलाफ 11 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में दोनों ही तरफ के खिलाड़ी काफी अच्छी लय में हैं और फैंस को एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है।
शानदार लय में होने के बावजूद मैच में सिर्फ एक ही टीम को जीत हासिल होगी और इसी वजह से किसका पलड़ा भारी है और कौन जीत का दावेदार हो सकता है, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
LSG vs PBKS के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैचों में लखनऊ का पलड़ा साफ तौर पर भारी नजर आया है। अभी तक इनके बीच हुए 4 मैचों में 3 बार एलएसजी ने बाजी मारी है, जबकि 1 बार पंजाब की टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में हेड टू हेड में लखनऊ सुपर जायंट्स का दबदबा नजर आ रहा है।
LSG vs PBKS में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच विनर की प्रेडिक्शन की बात की जाए तो यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं। हालांकि, अगर मजबूत दावेदार की बात की जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स बाजी मार सकती है। इसकी बड़ी वजह है कि टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलेगी और गेंदबाजी यूनिट भी काफी अच्छी लय में नजर आ रही है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में मध्यक्रम उतना मजबूत नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल जैसे ऑलराउंडर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी पैनापन कम नजर आ रहा है। इसका फायदा एलएसजी को मिल सकता है।