Malti Chahar Troll His Brother Deepak Chahar: आईपीएल 2025 का तीसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मैच मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी दीपक चाहर के लिए काफी ज्यादा खास रहा है, क्योंकि जिस टीम के लिए वो सालों से खेल रहे थे, इस आईपीएल उसी टीम के खिलाफ नजर आए। दरअसल आईपीएल 2025 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को रिटेन नहीं किया था, जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने उन पर बोली लगाकर अपनी टीम मे शामिल कर लिया था। मुंबई इंडियंस को भले ही पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन दीपक चाहर ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींचा, दीपक चाहर ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली।
दीपक चाहर को पुरानी टीम के खिलाफ यूं खेलता देख उनकी बहन मालती चाहर ने उन्हें गद्दार बताया, इतना ही गद्दार के साथ- साथ उन्होंने दीपक चाहर को बाहुबली का कटप्पा भी कहा, जो किए धोखेबाज था। मालती चाहर का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आपको दिखाते हैं।
मालती चाहर ने दीपक चाहर को बताया गद्दार
दीपक चाहर ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ पहले बल्ले से एक विस्फोटक पारी खेली और फिर गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया।, सालो से सीएसके के लिए खेल रहे दीपक चाहर ने मुंबई इंडियंस के लिए 15 गेंदों में 28 रन बनाए। दीपक चाहर की इस धुआंधार पारी पर उनकी बहन मालती चाहर ने एक मीम शेयर किया, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, पोस्ट के ऊपर साइड में आप देख सकते हैं दीपक चाहर की तस्वीर बनी है और नीचे की तरफ फिल्म बाहुबली का एक सीन नजर आ रहा है, जिसमें कटप्पा ने बाहुबली को धोखे से मारा था। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मालती चाहर ने ये मीम शेयर करते दीपक चाहर की तुलना कटप्पा से की है। क्योंकि वह पिछले सीजन तक CSK के अहम खिलाड़ी थे। लेकिन इस बार वह सीएसके को हराने के लिए उतरे थे। दीपक चाहर के लिए भी यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहा होगा, जिस टीम की जीत के लिए वह अब तक खेलते थे, उसी टीम को हराने की मंशा लेकर इस बार मैदान पर उतरे थे।